विश्व की समाचार कथा

14 पत्रकार ब्रिटेन में चीवनिंग दक्षिण एशिया पत्रकारिता कार्यक्रम में भाग लेंगे

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीखने का अनूठा अनुभव प्रदान करना है, जिससे समालोचनात्मक चिंतन और नेतृत्व क्षमता में निखार आएगा।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था

ब्रिटिश विदेश एवं राष्ट्रकुल मंत्रालय के चीवनिंग दक्षिण एशिया पत्रकारिता कार्यक्रम में भाग लेने के सिलसिले में पाकिस्तान, भारत, नेपाल और भूटान के 14 विशिष्ट पत्रकार इस सप्ताह लंदन पहुंचेंगे।

तेजी से सफलता पाने के इच्छुक और मिड करियर वाले पत्रकार की जरूरतों के अनुसार 2013 की छात्रवृत्ति का कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम में ‘‘बदलती दुनिया में सुशासन : मीडिया के समक्ष चुनौतियां, राजनीति और जवाबदेही’’ विषय पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में 14 अध्येता पत्रकार लंदन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिन्स्टर्स के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में आठ सप्ताह के पाठ्यक्रम में भाग लेंगे।

इस साल के चीवनिंग दक्षिण एशिया पत्रकारिता कार्यक्रम के अध्येता पत्रकार निम्नलिखित हैं :

  1. आदिल अहमद आमिर, एसोसिएट प्रोड्यूसर, जिओ न्यूज नेटवर्क, पाकिस्तान।

  2. आदिल जावेद खान, वरिष्ठ संवाददाता, द एक्सप्रेस, पाकिस्तान।

  3. भारती मिश्रा नाथ, समाचार संपादक, डेक्कन हेराल्ड, भारत।

  4. कुमकुम दासगुप्ता, वरिष्ठ सहायक संपादक, हिन्दुस्तान टाइम्स, भारत।

  5. उमर आर. कुरैशी, संपादक, एक्सप्रेस ट्रिब्यून, पाकिस्तान।

  6. प्रेम के. खानल, एसोसिएट एडीटर, रिपब्लिक इंग्लिश डेली, नेपाल।

  7. प्रिंस मैथ्यूज थॉमस, वरिष्ठ सहायक संपादक, फोर्ब्स इंडिया।

  8. प्रियमवथा पंचापगेसन, विशेष संवाददाता, टीवी टुडे नेटवर्क, भारत।

  9. राजेष्ठा सेठना, वरिष्ठ सहायक संपादक, हेराल्ड, पाकिस्तान।

  10. ऋषि सूरी, वरिष्ठ संपादक, अंतर्राष्ट्रीय मामले, द डेली मिलाप, भारत।

  11. रूचिका एम. खन्ना, प्रमुख संवाददाता, द ट्रिब्यून, चंडीगढ़, भारत।

  12. सैमतेन येशी, स्पेशल मीडिया रिपोर्टर, कुईन्सेल, भूटान।

  13. तारिक नकाश, स्टाफ संवाददाता, डॉन, पाकिस्तान।

  14. ज़फर इकबाल, ब्यूरो चीफ, जम्मू एवं कश्मीर, एनडीटीवी, भारत।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीखने का अनूठा अनुभव प्रदान करना है, जिससे भारतीय उपमहाद्वीप में मीडिया के पेशेवर लोगों के समालोचनात्मक चिंतन और नेतृत्व क्षमता में निखार आएगा। अध्येता पत्रकार आज की दुनिया में बदलते वातावरण के संदर्भ में विभि विषयों पर वरिष्ठ ब्रिटिश एवं अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों, पत्रकारों और उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इस पाठ्यक्रम के अंग के बतौर अध्येता प्रमुख ब्रिटिश मीडिया संगठनों में दो सप्ताह तक इंटर्नशिप करेंगे।

विस्तृत जानकारी :

Updates to this page

प्रकाशित 12 April 2013
पिछली बार अपडेट किया गया 23 April 2013 + show all updates
  1. Added Hindi translation

  2. First published.