विश्व की समाचार कथा

स्कॉटलैंड वर्ष का पुनरावलोकन

ऐतिहासिक जनमत संग्रह के दृष्टिकोण से वर्ष 2014 बहुत ही महत्वपूर्ण रहा, जिसमें लोगों ने स्कॉटलैंड के ब्रिटेन का हिस्सा बने रहने के पक्ष में सहमति जाहिर की। उसके बाद 12 महीनों में क्या हुआ?

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
Scotland

साल के अंत में अखबार 2015 की घटनाओं के पुनरावलोकन वाले आलेखों से भरा रहेगा। लेकिन जब सेंट एंड्र्यूज डे एक महीना पहले आ रहा है तो ऐसे में स्कॉटलैंड वर्ष के पुनरावलोकन किया जाना स्वाभाविक है, जहां स्कॉटलैंड अग्रणी होगा।

ऐतिहासिक जनमत संग्रह के दृष्टिकोण से वर्ष 2014 बहुत ही महत्वपूर्ण रहा, जिसमें लोगों ने स्कॉटलैंड के ब्रिटेन का हिस्सा बने रहने के पक्ष में सहमति जाहिर की। उसके बाद 12 महीनों में क्या हुआ?

सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन संवैधानिक था। स्कॉटलैंड दुनिया के एक सबसे विकसित और शक्तिशाली संसद की ओर अग्रसर है, जिसमें 60% से अधिक व्यय स्कॉटलैंड का होगा, जो कि स्मिथ कमीशन की अनुशंसाओं के अनुरूप है जिसे पूरी तरह लागू किया गया है और संसद से स्कॉटिश बिल पारित किया गया।

व्यावहारिक स्तर पर इसका अर्थ यह हुआ कि स्कॉटलैंड के संसद सदस्य अब इस बारे में महत्वपूर्ण फैसला करेंगे कि इन महत्वपूर्ण नई शक्तियों का इस्तेमाल कैसे करें, और स्कॉटलैंड के राजनैतिक दल स्कॉटलैंड में उन्हें सबके लिए सफल बनाने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे।

स्कॉटलैंड की अर्थव्यवस्था ने 2015 में भी अपना विकास करना जारी रखा है। यूके ट्रेड & इनवेस्टमेंट ने स्कॉटिश डेवलपमेंट इंटरनेशनल के साथ काम करते हुए इसमें योगदान दिया है। हजारों स्कॉटिश फर्मों को निर्यात के लिए सहायता दी गई है और केवल पिछले साल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के कारण 5000 से अधिक रोजगार सृजित हुए।

विदेशी फर्मों को कौन सी बात स्कॉटलैंड की ओर खींचती है? हमारी स्थिर अर्थव्यवस्था और बेहतरीन व्यवसायिक माहौल यह दर्शाते हैं कि समग्र तौर पर यूके निवेश के अंतर्वाह को आकर्षित करने के मामले में संपूर्ण यूरोप में अपना प्रथम स्थान बानाए हुए है। साथ मिलकर यूनाइटेड किंगडम के चार देशों ने वैश्विक तेल कीमत के गिर कर आधी हो जाने के कारण उत्पन्न कारकों द्वारा बाजार के उथल-पुथल के प्रभावों से सफलतापूर्वक निबटने में कामयाब रहे।

स्कॉटलैंड का विश्वस्तरीय विज्ञान एवं शिक्षा विदेशी फर्मों के लिए एक अन्य उत्प्रेरक कारक है। चीनी पशु स्वास्थ्य फर्म साइनोवेट का उदाहरण लीजिए, जिसने फरवरी में पशु वैक्सीन के लिए एडिनबर्ग के निकट मोरेडम रिसर्च इंस्टीट्यूट की फैसिलिटी में निवेश किया।

और स्कॉटलैंड के खाद्य एवं पेय वर्ष में हमें मिलान के वर्ल्ड एक्सपो में गोल्ड मेडल विजेता यूके पैविलियन में स्कॉटलैंड को प्रदर्शित करते हुए बहुत गर्व हुआ। मिशेलिन-स्टार विजेता शेफ टॉम किचिन ने स्कॉटिश चीज और हैगीस के साथ जुलाई का हमारा मेनू तैयार किया, इन सबसे ऊपर क्रानाचन था जो व्हिस्की, शहद, व्हाइप्ड क्रीम, ओटमील और ताजे रस्पबेरी से तैयार किया गया था।

हालांकि रग्बी विश्व कप में स्कॉटलैंड, इंगलैंड और वेल्स के लिए इस मामले में निराशा हाथ लगी, लेकिन गोल्फ प्रेमियों के लिए जश्न मनाने के कारण मौजूद थे।

2015 में खुली प्रतियोगिता सेंट एंड्र्यूज के पास पुनः लौटी। प्रतियोगिया के विजेता थे अमेरिका के ज़ैक जॉनसन, लेकिन इस कार्यक्रम से स्कॉटलैंड की अर्थव्यवस्था को करोड़ों पाउंड का लाभ पहुंचा। 2010 में, अनुमानित आर्थिक लाभ के रूप में यह आंकड़ा 4 करोड़ पाउंड था और 5 करोड़ पाउंड से अधिक प्रत्यक्ष बाजार लाभ के रूप में था। पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों के बाद भी यह प्रमाणित हुआ कि स्कॉटिश फर्म खेलकूद के उच्च स्तरीय कार्यक्रमों का सफल आयोजन कर सकते हैं।

अगले वर्ष के लिए हमारी क्या अपेक्षा है? स्कॉटलैंड में 2016 नवप्रवर्तन, स्थापत्य और डिजायन का वर्ष होगा।

हम केवल चार्ल्स रेनी मैकिन्तोष और हैरिस ट्वीड की ही बात नहीं कर रहे। आर्किटेक्चर का उत्सव मनाया जाएगा; नेशनल म्यूजियम ऑफ स्कॉटलैंड 150 साल का हो रहा है और इसमें दस नई गैलरियां खोली जा रही हैं; नया वी&ए डुंडी की शुरुआत होगी; और दुनिया का सबसे लंबा तीन टावर वाला केबल आधारित सेतु क्वींसफेरी क्रॉसिंग का औपचारिक उद्घाटन होगा।

यदि इतने कारण स्कॉटलैंड आने के लिए पर्याप्त नहीं हैं तो अगली सर्दियों में होगमैने और बर्न्स नाइट का आयोजन होने वाला है जो शायद आपको आकर्षित करें। चाहे व्यवसाय हो, अध्ययन हो या बस दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत दृश्यों का आनंद उठाने की बात हो, हमें उम्मीद है आप जल्द ही स्कॉटलैंड पधारेंगे।

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

Updates to this page

प्रकाशित 1 December 2015