वर्ल्ड इस्लामिक इकोनॉमिक फोरम का अंग बनें
29-31 अक्टूबर 2013 के दौरान ब्रिटेन उस डब्ल्यूआईईएफ की मेजबानी करेगा जो मुस्लिम जगत से बाहर पहली बार अयोजित किया जा रहा है।
वर्ल्ड इस्लामिक इकोनॉमिम फोरम (डब्ल्यूआईईएफ) फाउंडेशन क्वालालंपुर स्थित एक संगठन है जो ऑर्गनाइजेशन ऑफ द इस्लामिक कॉन्फ्रेंस (ओआईसी) के व्यापार सम्मेलन से बाहर निकलकर विकसित हुआ है। यह सरकारी नेताओं, औद्योगिक जगत की अग्रणी हस्तियों, शिक्षा वेत्ताओं और क्षेत्रीय विशेषज्ञों को मुस्लिम जगत और उससे बाहर व्यापार भागीदारी के अवसरों पर चर्चा करने के अवसर प्रदान करता है।
डब्ल्यूआईईएफ का आयोजन 2005 से जकार्ता, इस्लामाबाद और कुवैत जैसे स्थानों पर वार्षिक रूप से किया जा रहा है। इस विश्वास के साथ कि व्यावसायिक भागीदारी मुस्लिम और गैर-मुस्लिम जगत की शांति और समृद्धि के बीच सेतु का निर्माण करेगी, इसका एक लक्ष्य है- अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायियों के बीच संवाद को बढ़ावा देना और सहयोग विकसित करना।
डब्ल्यूआईईएफ के प्रतिनिधिमंडल ब्रिटिश वाणिज्य और निवेश (यूकेटीआई) की प्राथमिकता के उच्च विकास वाले बाजार के आधे से अधिक का प्रतिनिधित्व करने वाले मुस्लिम जगत और उससे बाहर के होंगे और 30 से अधिक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं की पहचान यूकेटीआई के हाई वैल्यू ऑपर्च्युनिटी प्रोग्राम के अंतर्गत की गई है। डब्ल्यूआईईएफ ने अनेक राष्टाध्यक्षों और सरकार प्रमुखों को डब्ल्यूआईईएफ में आमंत्रित किया है। जिन्होंने अपने शामिल होने की पुष्टि है वे इस प्रकार हैं:
- डब्ल्यूआईईएफ फाउंडेशन के अध्यक्ष माननीय तुन मूसा हितम
- मलेशिया के प्रधानमंत्री और डब्ल्यूआईईएफ फाउंडेशन के संरक्षक माननीय दातो श्री मोहम्मद नजीब तुन अब्दुल रज़ाक
- प्रधानमंत्री डेविड कैमरन
- लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन
- ब्रिटिश सरकार के अनेक मंत्री
- लंदन में 9वां डब्ल्यूआईईएफ- बदलती दुनिया, नए संबंध
9वां डब्ल्यूआईईएफ, लंदन में
9वां डब्ल्यूआईईएफ का आयोजन 29-31 अक्टूबर 2013 को एक्सेल, लंदन में किया गया। यह पहली बार था जब फोरम की बैठक इस्लामी जगत से बाहर के देश में आयोजित की गई।
तेजी से बदलती दुनिया में सरहदों, मजहबों और संस्कृतियों को लांघ कर देशों के बीच नए आर्थिक संबंधों के निर्माण को दर्शाते हुए फोरम का मुख्य विषय रखा गया था: “बदलती दुनिया, नए संबंध”।
ब्रिटेन के लिए यह इन मामलों में एक शानदार अवसर है:
- ब्रिटेन को इस्लामिक वित्त के एक वैश्विक गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने
- ब्रिटेन की आर्थिक प्रतिष्ठा को अनुरूप ब्रिटेन में रोजगार और विकास का सृजन करना और वाणिज्य तथा निवेश के अवसरों को सामने रखना
- द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय आधार पर सहभागी देशों के साथ ब्रिटेन के संबंध को मजबूत करना।
ब्रिटिश बिजनस पैविलियन
डब्ल्यूआईईएफ के मुख्य विषय के पूरक के रूप में यूकेटीआई द्वारा ब्रिटिश बिजनस पैविलियन के अंग के रूप में कार्यक्रमों की एक पूरी श्रृंखला चलाई जा रही है। सत्र और कार्यशालाओं में निम्नलिखित के लिए नवीनतम व्यवसाय अवसरों, विशेषज्ञता और अभिनव समाधान शामिल होंगे:
- शिक्षा – जिसमें शामिल हैं अंग्रेजी भाषा और व्यावसायिक अंग्रेजी शिक्षण; विशिष्ट शैक्षणिक आवश्यकता; उच्च शिक्षा में भागीदारी; दक्षता विकास और उद्यमिता; एवं शिक्षण तकनीक तथा ऑनलाइन शिक्षण
- वित्त – इसमें शामिल है ब्रिटेन की विशेषज्ञता, जो इस्लामी वित्त और आधारभूत संरचना में निवेश करने हेतु इस्लामी वित्तीय सुविधाओं की जरूरतों को पूरा कर सकती है
- स्वास्थ्यसेवा – गैर-संक्रामक रोगों के प्रबंधन में दक्षता; अभिनव प्रयासों की रोल पॉलिसी; तथा डायबिटीज और कैंसर जैसे रोगों के लिए नई देखभाल प्रणाली का ब्रिटेन और विदेशों में क्रियान्वयन
- स्मार्ट महानगर - जिसमें शामिल है ब्रिटेन के आईसीटी, स्मार्ट तकनीक और पर्यावरणीय विशेषज्ञता जो निम्न कार्बन वाले महानगरों के निर्माण में सहायक होंगी।
ब्रिटिश बिजनस पैविलियन में साइन अप कर आप तीन दिन के लिए डब्ल्यूआईईएफ के छूटयुक्त कीमत पर टिकट प्राप्त कर सकते हैं जिसमें शामिल होगा:
- ब्रिटिश बिजनस पैविलियन में प्रवेश और तीन दिनों के डब्ल्यूआईईएफ का पूरा कार्यक्रम
- तथा आपके सेक्टर में 1,000+ वैश्विक निर्णय के निर्माताओं और समाधन प्रदाताओं तक विशेष पहुंच
- डब्ल्यूआईईएफ बिजनस नेटवर्किंग ब्रेकफास्ट (बुकिंग आवश्यक) सहित तीन दिनों तक शानदार नेटवर्किंग के अवसर
- डब्ल्यूआईईएफ गाला डिनर के लिए आमंत्रण जिसमें मलेशिया के प्रधानमंत्री (डब्ल्यूआईईएफ संरक्षक), कई राष्ट्राध्यक्ष और उनके वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल, वरिष्ठ
ब्रिटिश मंत्री तथा अन्य वीआईपी मेहमान शामिल होंगे
- बिजनस मैचिंग सर्विस जो प्रदान करेगा एक टेलर्ड (अनुरूप), ब्रिटिश बिजनस पैविलियन के प्रतिनिधियों तथा डब्ल्यूआईईएफ में भाग लेने वाले अन्य सदस्यों में से हरेक के साथ अलग-अलग मीटिंग सेवा
जो डब्ल्यूआईईएफ के पूरे तीन दिनों के कार्यक्रम का लाभ नहीं उठा सकते उनके लिए 1 दिन का पास उपलब्ध है।
ब्रिटिश बिजनस पैविलियन वरिष्ठ नीति निर्माताओं के लिए एक ‘केवल-आमंत्रण’ वाला कार्यक्रम है। अपनी रुचि दर्ज कराने के लिए bbp@innovision.eu पर संपर्क करें या 0207 034 3293 नंबर पर कॉल करें।