विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश उच्चायोग चैरिटी बॉल की धूम!

ब्रिटिश उच्चायोग नई दिल्ली ने गत शनिवार 7 नवम्बर को गाइ चैरिटी बॉल का आयोजन किया।

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
Guy fawkes

दिल्ली के राजनयिक तथा व्यवसाय समुदाय के 350 सदस्यों ने गाइ फॉक्स के ब्रिटिश पार्लियामेंट को उड़ाने के विफल प्रयास का ब्रिटिश उच्चायोग के गाई फॉक्स चैरिटी बॉल में गत शनिवार 7 नवम्वर को उत्सव मनाया किया।

यहां आए मेहमानों का तीन समय के लजीज भोजन से स्वागत किया गया और ब्रिटिश हाई कमिशन के चैरिटी फंड के लिए धन उगाही के लिए आतिशबाजी तथा नृत्य का आयोजन किया गया।

मेहमानों, बॉल के सहयोगी, ओबेरॉय होटल एंड रिजॉर्ट व बर्ड ग्रुप समेत अन्य आयोजकों, वर्जिन अटलांटिक तथा मर्सडीज बेंज की शिरकत की वजह से इस बॉल में 18 लाख रुपए से अधिक की उगाही होने का अनुमान किया गया। इस कार्यक्रम से प्राप्त सारे धन का इस्तेमाल दिल्ली स्थित एनजीओ आधारशिला, मेश और अदी ग्राम समिति

भारत में ब्रिटिश उच्चायोग, सर जेम्स बेवन केसीएमजी ने 2 राजाजी मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर इस आयोजन का संचालन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा:

मुझे बहुत खुशी है कि हमने राजधानी स्थित तीन बेहतरीन एनजीओ के लिए इतनी अधिक धन की उगाही की।

ब्रिटिश उच्चायोग के चैरिटी फंड के लिए यह मुख्य वार्षिक धन उगाही गतिविधि है और हम मेहमानों तथा अपने आयोजकों की उदारता के लिए काफी शुक्रगुजार हैं। इस धन से दिल्ली के वंचित लोगों के जीवन में बेहतरी लाने के लिए अहम कार्य में मदद होगी। मैं जल्द ही दिल्ली छोड़ने वाला हूं। यह इस समापन की एक उत्कृष्ठ निशानी है!

इस चैरिटी की नीलामी तथा रैफल के कारण मेहमानों को दक्षिण एशिया के कुछ सर्वाधिक आरामदेह रिजॉर्ट्स में छुट्टियां मनाने का मौका मिला, जिसमें ओबरॉय वेन्याविलास, राजविलास, उदयविलास तथा श्रीलंका के अमरविलास और अमन के रिजॉर्ट्स अमंगल ऐड अमनवेला रिजॉर्ट शामिल हैं। अन्य पुरस्कारों में शामिल थे वर्जिन ऐटलांटिक की लंदन वापसी की अपर क्लास फ्लाइट की टिकट, एक बर्बेरी हैंडबैग तथा दिल्ली के प्राइवेट मेम्बर्स क्लब- ए टा मैसन की सदस्यता।

इस रात की सबसे ऊंची बोली ओबरॉय उदयविलास, उदयपुर में तीन रातों के लिए 2 लाख रुपए की लगाई गई थी।

इस बॉल का विषय ऐतिहासिक व्यक्ति गाई फॉक्स से जुड़ा है, जिसने 5 नवम्बर 1605 को ब्रिटिश पार्लियामेंट को उड़ाने का विफल प्रयास किया था। वह पकड़ा गया था और फिर उसे खूंटी से टांगकर जला दिया गया था। हर वर्ष लोग संपूर्ण यूके में इस त्योहार को मनाते हैं और इसमें एक अलाव जलाकर उसमें गाइ फॉक्स का पुतला जलाया जाता है और इसके बाद आतिशबाजी की जाती है।

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख
प्रेस तथा संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेली: 44192100; फैक्स: 24192411

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

प्रकाशित 10 November 2015