वेसेक्स की काउंटेस ने किया भारत का दौरा, ब्रिटेन-भारत के संबंधों की खुशियां मनाईं
हर रॉयल हाइनेस द काउंटेस ऑफ वेसेक्स के पांच दिवसीय दौरे के अंतर्गत हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में इनिशिएटिव्स को कवर किया गया।
29 अप्रैल से अपने भारत दौरे की शुरुआत करने वाली हर रॉयल हाइनेस द काउंटेस ऑफ वेसेक्स की यात्रा आज अपने अंतिम चरण में है। उनकी इस यात्रा से दृष्टि संबंधी समस्याओ, संघर्ष की स्थिति में लिंग आधारित हिंसा को रोकने और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सफल रही ब्रिटेन-भारत की साझेदारी की खुशिया मनाई गईं।
हैदराबाद में, हर रॉयल हाइनेस ने द क्वीन एलिजाबेथ डायमंड जुबली ट्रस्ट के वाइस-पैट्रन के रूप में, समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों में अंधेपन को कम करने में चैरिटी के प्रभाव को देखने के लिए तीन अस्पतालों का दौरा किया। दुनिया भर के समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों में से लगभग 26% भारत में पैदा होते हैं। इन बच्चों को प्रीमैच्योरिटी की रेटिनोपैथी होने की संभावना होती है। अगर इस बीमारी का समय से इलाज न किया जाए तो इससे स्थायी अंधापन हो सकता है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय और क्वीन एलिजाबेथ डायमंड जुबली ट्रस्ट के भागीदारों को उनके सहयोगात्मक प्रयासों के लिए धन्यवाद जिनके कारण अब देश की स्वास्थ्य प्रणाली में इस बीमारी की नेशनल गाइडलाइंस को शामिल कर लिया गया है।
अपनी विज़िट के बाद बोलते हुए, हर रॉयल हाइनेस ने कहा:
द क्वीन एलिजाबेथ डायमंड जुबली ट्रस्ट द्वारा कार्यों में सहयोग को देखकर आज मैं बहुत खुश हूं। प्रीमैच्योरिटी की रेटिनोपैथी को अपने फोकस के एरिया के तौर पर चिन्हित करने से लेकर उसके द्वारा अपने यहां क्षेत्रवार व्यापक बदलाव तक - हमने एक लंबा सफर तय किया है। मैं भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत के पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन और क्वीन एलिजाबेथ डायमंड जुबली ट्रस्ट को भारत के लोगों के लिए इस उल्लेखनीय विरासत को बनाने की बधाई देती हूं।
अपने मुंबई प्रवास के दौरान हर रॉयल हाइनेस ने मासिक धर्म से जुड़ीं कुरीतियों को दूर करने और मातृ व बाल मृत्यु दर को कम करने की दिशा में काम करने वाले क्वीनस यंग लीडर्स डीआन डी मेनेजेस और आदित्य कुलकर्णी से मुलाकात की। उन्होंने फुटबॉल के माध्यम से वंचित बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाने का काम करने वाले ऑस्कर फाउंडेशन के सदस्यों से भी मुलाकात की।
नई दिल्ली में, हर रॉयल हाइनेस ने भारत में आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में यूके-भारत के सफल सहयोग के लिए दिए गए रिसेप्शन की मेजबानी की। ‘महिला, अमन और सुरक्षा’ की रॉयल चैंपियन के तौर पर उन्होंने इंडियन ऑर्म्ड फोर्सेज़ और यूनाइटेड सर्विसेज़ इंस्टीट्यूट का भी दौरा किया। यहां उन्होंने जाना कि महिला, शांति और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए कैसे भारत, यूएन में चौथे सबसे बड़े सैन्य दल के रूप में कार्य करता है - उदाहरण के लिए पिछले साल लाइबेरिया में अपनी महिलाओं वाली टुकड़ी की तैनाती करके मिशन को पूरा करना।
लैंगिक समानता में सुधार करने के उद्देश्य से ‘चेंजिंग मूव्स चेंजिंग माइंड्स’ प्रोग्राम के अंतर्गत क्रिकेट-डांस सेशन द्वारा ब्रिटिश काउंसिल और दिल्ली गवर्नमेंट के बीच की साझेदारी की खुशियां मनाने के लिए स्कूल विज़िट और भारतीय समाज में उल्लेखनीय महिलाओं द्वारा अपनी पहचान बनाने की खुशियां मनाने के लिए आयोजित रिसेप्शन के साथ आज रॉयल विज़िट का समापन हो जाएगा।
इस यात्रा पर बात करते हुए भारत के ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एस्क्विथ ने कहा:
दुनिया की कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने की अपनी साझी महत्वाकांक्षा के अंतर्गत भारत और ब्रिटेन के बीच एक रणनीतिक साझेदारी है। हर रॉयल हाइनेस की इस यात्रा ने लैंगिक समानता, खतरनाक क्षेत्रों में संवेदनशील लोगों की रक्षा और निरोध्य अंधेपन को रोकने की दिशा में किए जा रहे हमारे संयुक्त प्रयासों को उजागर किया है। साथ मिलकर कैसे हम अच्छे के लिए प्रभाव बन सकते हैं यह इसका बेहतरीन स्मारक है।
आगे की जानकारी
कॉमनवेल्थ में क्वीन के 60 साल के योगदान को यादगार बनाने के लिए 2012 में शुरू किया गया क्वीन एलिजाबेथ डायमंड जुबली ट्रस्ट एक टाइम-लिमिटेड चैरिटेबल इनिशिएटिव है। भारत में, ट्रस्ट ने 4 जिलों के 21 अस्पतालों में 47 मिलियन से अधिक लोगों को सेवा प्रदान करते हुए रेटिनोपैथी के इलाज और सर्विस टू स्क्रिन के सेटअप में मदद की है। योजना के अनुसार 31 जनवरी 2020 को यह ट्रस्ट बंद कर दिया जाएगा।
ट्रस्ट के काम और दृष्टिकोण को देखते हुए पूरी दुनिया में आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और सिस्टम में तेजी से परिवर्तन लाने के क्रम में विज़न कैटलिस्ट फंड बनाने के लिए आई हेल्थ के विशेषज्ञों वाले संगठन साथ आए हैं। 2020 में फंड के संचालन को कार्यान्वित करने के उद्देश्य के साथ इसकी तैयारी का काम चल रहा है।
क्वींस यंग लीडर्स प्रोग्राम कॉमनवेल्थ कम्युनिटी में त्वरित चुनौतियों का सामना करने वाले युवाओं को चैंपियन बनाने और उनसे जुड़ने के लिए शुरू किया गया चार साल का इनिशिएटिव है। भारत 26 क्वींस यंग लीडर्स का घर और उच्च रूप से प्रोत्साहित रनर्स अप है। ऑस्कर (ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल चेंज, अवेयरनेस एंड रिस्पॉन्सबिलिटी) फाउंडेशन द्वारा शोषित बच्चों और युवाओं को बेशकीमती जीवन कौशल और जिम्मेदारी के बारे में बताने के लिए माध्यम के तौर पर फुटबॉल का उपयोग किया जाता है।
ब्रिटिश काउंसिल ने मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) और रॉयल एकेडमी ऑफ डांस (आरएडी) के साथ मिलकर क्रिकेट और डांस को रचनात्मक माध्यम के तौर पर उपयोग करते हुए समाज में लैंगिक असमानताओं को दूर करने के लिए ‘चेंजिंग मूव्स, चेंजिंग माइंड्स’ प्रोग्राम की शुरूआत की है। इसके द्वारा लड़कों और लड़कियों में सकारात्मक लिंग भूमिकाओं को बढ़ावा दिया जाता है और इसका लक्ष्य अगले तीन वर्षों में पूरे भारत के 300,000 बच्चों तक पहुंचना है। इसका उद्देश्य योजनाबद्ध-क्रिकेट-डांस’ सेशन में लड़कियों और लड़कों को साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित करने वाले इंटीग्रेटेड डांस और स्पोर्ट लेशन के माध्यम से बच्चों के जीवन को समृद्ध बनाना है। एमसीसी और आरएडी के साथ मिलकर विशेषतौर पर डिजाइन किए गए लेशन प्लान की मदद से विद्यार्थियों को जुड़ने, लैंगिक समानता के बारे में बातचीत करने, लैंगिक रूढ़ियों को समाप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिससे वे सामाजिक रूप से जागरूक हों व शिक्षित नागरिक के तौर पर विकसित हों।
अप्रैल 2018 में जब प्रधान मंत्री मोदी ने यूके की यात्रा की थी तब उन्होंने और प्रधान मंत्री मे ने इस बात पर सहमति व्यक्त की थी कि वैश्विक समस्याओं से निपटने के लिए यूके और भारत को ज्वाइंट ‘फोर्स फॉर गुड’ होना चाहिए। आज भारत के साथ ब्रिटेन की साझेदारी इस महत्वाकांक्षा को दर्शाती है। दोनों देश साथ मिलकर कैसे काम कर रहे हैं, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।
मीडिया
रॉयल टूर की छवियों के लिए एचआरएच द काउंटेस ऑफ वेसेक्स इन इंडिया फ्लिकर एल्बम को देखें।
मीडिया से संबंधित प्रश्नों के लिए, कृपया संपर्क करें:
सैली हेडली, हेड ऑफ कम्युनिकेशन
प्रेस और कम्युनिकेशन, ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 24192100; फैक्स: 24192400
मेल करें: अश्वमेघ बनर्जी
हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Eventbrite, Blogs, Youtube, Instagram