विश्व की समाचार कथा

ग्रेट ब्रिटेन डिबेट का पटियाला में आयोजन

भारत में मंगलवार, 17 जनवरी को आयोजित होनेवाली ब्रिटेन की प्रमुख वाद-विवाद प्रतियोगिता, ‘ग्रेट ब्रिटेन डिबेट’ की मेजबानी पटियाला करेगा।

यह 2016 to 2019 May Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
GREAT Britain Debate in Patiala

थापर यूनिवर्सिटी इस विमर्श की मेजबानी करेगा, जिसका आयोजन ब्रिटिश उप-उच्चायोग, चंडीगढ़ द्वारा किया जा रहा है। इस वाद-विवाद का विषय होगा ‘भारत की युवा जनसंख्या को अपने प्रतिस्पर्धियों पर सबसे बड़ी बढ़त हासिल है’।

इस आयोजन का उद्देश्य है वाद-विवाद कौशल को बढ़ावा देना तथा इसका आनंद उठाना एवं छात्र समुदाय को पूर्वसूचित विषय पर चर्चा करने का एक अवसर प्रदान करना।

चंडीगढ़ में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त, डेविड लिलियट ने कहा:

बीते दो वर्षों से हम ग्रेट ब्रिटेन डिबेट का आयोजन चंडीगढ़ में करते आ रहे हैं, और यह काफी सफल रहा है, इसलिए हमें बेहद खुशी है कि हम इसे अगले चरण में पटियाला में आयोजित करने जा रहे हैं। यह अवसर, जीवंत और तार्किक वाद-विवाद करने की भारत और ब्रिटेन की साझी परंपरा और हमारे घनिष्ठ शैक्षणिक गठबंधनों का आनंद उठाने के लिए एक बेहतरीन मौका है। और निश्चित रूप से उत्तरपश्चिमी भारत में विश्वविद्यालयों के साथ हमारे संबंधों को सुदृढ़ करने का भी, जिनमें थापर यूनिवर्सिटी के हमारे मित्र भी शामिल हैं जो हमारे विशिष्ट सहयोगी रहे हैं। हम बीते वर्षों में अत्यंत उच्चकोटि के विमर्श के साक्षी रहे हैं और मैं इसे और बेहतर स्वरूप में देखने की उम्मीद करता हूं।

भारत में ब्रिटिश उच्चायोग नेटवर्क द्वारा आयोजित की जानेवाली, ग्रेट ब्रिटेन डिबेट प्रतियोगिता अपनी शुरुआत से ही काफी व्यापक रही है। इसके चौथे संस्करण में, यह प्रतियोगिता 8 शहरों में आयोजित की जाएगी- भोपाल, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, देहरादून, जयपुर तथा पटियाला।

इस डिबेट का आयोजन चेवेनिंग स्कॉलरशिप्स के सहयोग से किया जा रहा है। चेवेनिंग ब्रिटिश सरकार का प्रमुख विश्वस्तरीय स्कॉलरशिप तथा फेलोशिप कार्यक्रम है, जिसे विदेश तथा राष्ट्रमंडल कार्यालय एवं सहयोगी संगठनों द्वारा वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाता है। भारतीय कार्यक्रम विश्वभर में सबसे बड़ा चेवेनिंग कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से भावी भारतीय नेतृत्वकर्ताओं को 130 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं।

गत वर्ष चंडीगढ़ की ग्रेट ब्रिटेन वाद-विवाद प्रतियोगिता में थापर यूनिवर्सिटी विजयी रहा था।

अधिक जानकारियां:

इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार 17 जनवरी 2017 को 1.30 बजे अपराह्न से टीएएन ऑडिटोरियम, थापर यूनिवर्सिटी, पटियाला में किया जाएगा।

इसके निर्णायक होंगे:

  • रोसा कुचार्स्किक, प्राचार्य, ब्रिटिश को-एड हाई स्कूल, पटियाला
  • राजन कश्यप, निवर्तमान मुख्य सचिव, पंजाब
  • डेविड लेलियट, ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त, चंडीगढ़

पटियाला में इस डिबेट को कवर करने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत है।

अन्य जानकारियों के लिए, कृपया संपर्क करें:

आलम बेंस
मीडिया सलाहकार
ब्रिटिश उप-उच्चायोग, चंडीगढ़
फोन: 9501925556

मेल करें: Alam Bains

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 16 January 2017