समाचार कथा

ब्रिटेन तथा भारत के बीच स्वास्थ्य सहयोग की घोषणा

भारत स्थित हेल्थकेयर यूके द्वारा संपन्न इस समझौते का अर्थ है- दोनों देश अनुसंधान तथा शैक्षणिक सूचनाओं के आदान-प्रदान के क्षेत्र में मिलकर सहयोग करेंगे।

Dr T S Ravikumar, Director of JIPMER and Howard Lyons, Managing Director, Healthcare UK signed on behalf of their organisations.

Dr T S Ravikumar, Director of JIPMER and Howard Lyons, Managing Director, Healthcare UK signed on behalf of their organisations.

नये सहयोग डायबिटीज, क्लिनिकल मनोविज्ञान तथा जन-स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में किए जाएंगे, जिससे निम्नांकित क्षेत्रों में साथ मिलकर कार्य करने वाले भारत तथा यूके के स्वास्थ्य संगठन शामिल होंगे। ये क्षेत्र इस प्रकार हैं:

  • प्राध्यापकों तथा छात्रों के बीच आदान-प्रदान।
  • अनुसंधान
  • स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में आविष्कारी कार्य।

पांडिचेरी स्थित जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआइपीएमईआर) तथा हेल्थकेयर यूके ने मिलकर एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया, जिसमें हेल्थकेयर यूके के भारत में शुरुआत पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण तथा अनुसंधान जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

इस समझौते से यूके के रॉयल कॉलेज युनिवर्सिटीज तथा प्रशिक्षण संगठनों के लिए भारत के एक बड़े मेडिकल स्कूल के साथ सहयोग विकसित करने के अवसर प्राप्त होंगे। गौरतलब है कि जेआइपीएमईआर डॉक्टरों, नर्सों तथा संबद्ध स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षित करता है।

भारत में हेल्थकेयर यूके का शुभारंभ हेल्थकेयर व्यवसाय के राजदूत श्री लॉर्ड कक्कड़ की यात्रा के दौरान चेन्नई में किया गया। ये यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में सर्जरी के प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन तथा भारत के शिष्टमंडल ने प्रशिक्षण तथा कौशल विकास, विशेषज्ञता के आदान-प्रदान, प्रोद्योगिकी विकास तथा निवेश जैसे विषयों पर चर्चा की।

इस अवसर पर लॉर्ड कक्कड़ ने कहा:

हेल्थकेयर यूके का भारत लॉन्च एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह ब्रिटेन के संगठनों तथा भारत के स्वास्थ्य-सेवा प्रदाताओं के बीच स्वास्थ्य-सेवा सहयोग पर टिका है।

ब्रिटेन के कई स्वास्थ्य-सेवा संगठन पहले से ही भारत में कार्य कर रहे हैं- जैसे कि बीटी हेल्थ, ब्रिट-हेल्थकेयर, बॉर्न हॉल क्लिनिक, बीयूपीए तथा ब्रिटिश मेडिकल जर्नल इत्यादि। हेल्थकेयर यूके कई अन्य संगठनों को भारत में उनके व्यवसाय विकसित करने के लिए सहायता प्रदान कर रहा है।

प्रकाशित 16 October 2013