भारत के सांसदों ने ब्रिटेन के सबसे बड़े विमान वाहक पोत का दौरा किया
उन्हें युद्धपोत के पुल, विमान हैंगर,तथा युद्ध पोत के उड़ान डेक को देखने का अवसर मिला,जो की यूके द्वारा निर्मित सबसे बड़ा पोत है।
छह भारतीय सांसदों ने यूके-इंडिया चीवेनिंग पार्लियामेंटरी फेलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत यूके का बिल्कुल नया पोतवाहक जहाज, एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स का दौरा 16 जनवरी 2020 को किया।
एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स दो रॉयल नौसेना पोतवाहक जहाज में से एक है तथा इसे 10 दिसंबर 2019 को कमीशन किया गया था। इसका युग्म पोतवाहक जहाज , एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ, 2021 से अपनी पहली परिचालन तैनाती पर हिंद महासागर क्षेत्र में वहन करेगी।
भारतीय सांसद एक सप्ताह के लिए यूके में हैं,वे पांच यूके-भारत प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं: जलवायु परिवर्तन, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा, संसदीय लोकतंत्र, वित्त, तथा रक्षा और सुरक्षा। उनकी मेजबानी हाउस ऑफ लॉर्ड्स में भी की गई। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन अस्पताल के मुख्य कार्यकारी से भी मुलाकात की,तथा पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा पर चर्चा की।
कुछ और सूचनाएं
-
एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स पर,सांसदों की दौरे वाली हाय-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरें हमारे फ़्लिकर पेज से डाउनलोड की जा सकती हैं।
-
चीवेनिंग सांसद फैलोशिप कार्यक्रम यूके में पूरे सप्ताह का कार्यक्रम है, जो भारतीय सांसदों को ब्रिटेन में समकक्षों तथा अन्य वरिष्ठ वार्ताकारों के साथ दुनिया को प्रभावित करने वाले प्रमुख समकालीन मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करत है। सांसद यूके के चोटी के विचारकों,निर्णयकर्ताओं से विचारों का आदान-प्रदान,समाधान तथा भविष्य के लिए नेटवर्क तथा संपर्क बना रहे हैं इस आवश्क्यता अनुसार बने कार्यक्रम मे नेतृत्व, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, सामाजिक और सार्वजनिक नीति के साथ-साथ भारत और यूके दोनों के लिए प्रासंगिक मुद्दा जैसे स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा स्मार्ट शहर शामिल है। कार्यक्रम को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) द्वारा मेजबानी किया गया।
मीडिया
सैली हेडली,प्रमुख प्रेस तथा संचार,
ब्रिटिश उच्च आयोग चाणक्यपुरी, नई दिल्ली 110021
टेल-24192100; फैक्स:24192400
मेल करें: अश्वमेघ बनर्जी
हमें Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Youtube, Eventbrite और Blogs पर फॉलो करे।