विश्व की समाचार कथा

टेक रॉकेटशिप अवार्ड के लिए भारत के चोटी के स्टार्ट-अप्स के बीच मुकाबला

पुरस्कार स्वरूप 10 विजेताओं को ब्रिटेन की व्यावसायिक यात्रा का अवसर।

यह 2016 to 2019 May Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
GREAT for Collaboration

The competition is a GREAT for Collaboration initiative.

टेक रॉकेटशिप अवार्ड का आयोजन भारत में ब्रिटेन के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड (डीआईटी) द्वारा किया जाता है जिसका उद्देश्य है भारत में चोटी के युवा उद्यमियों की पहचान करना और उन्हें विशेषज्ञ व्यावसायिक परामर्श प्रदान करना तथा उन्हें ब्रिटेन के रास्ते वैश्विक स्तर पर अपने व्यवसाय के प्रसार में सहायता करना।

मुंबई में एक उच्च स्तरीय व्यावसायिक कार्यक्रम में ‘देयर रॉयल हाईनेस ड्यूक एवं डचेस ऑफ कैंब्रिज’ द्वारा अप्रैल में इस साल के अवार्ड प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी। अवार्ड के इस तीसरे साल में, प्रतियोगिता में रिकॉर्ड संख्या में 600 से अधिक स्टार्ट अप दस विजेताओं की सूची में आने के लिए मुकाबला कर रहे हैं जिन्हें ब्रिटेन की यात्रा पर जाने का सारा व्यय प्रदान किया जाएगा।

600 योग्य आवेदनों में से छत्तीस युवा उद्यमियों का चयन किया गया है। इस महीने भारत के चार महानगरों: बेंगलुरू, नई दिल्ली, पुणे और चेन्नई में लाइव ऑडिएंस और प्रतिष्ठित जजों के पैनल के समक्ष इन चयनित उम्मीदवारों के बीच मुकाबला कराया जाएगा।

डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड, इंडिया के डायरेक्टर जनरल कुमार अय्यर ने कहा:

इस साल हम प्रविष्टियों के आश्चर्यजनक स्तर और उच्च गुणवत्ता से रोमांचित हैं। यह दर्शाता है कि भारत के पास कितनी विशाल संख्या में प्रतिभा मौजूद है! आज व्यवसाय के लिए ब्रिटेन का द्वार पहले की तुलना में कहीं अधिक खुला है और हमें अग्रणी भारतीय युवा उद्यमियों के अगले बैच की प्रतीक्षा है जिनके पास वैश्विक स्तर पर सफल होने की क्षमता है। टेक रॉकेटशिप अवार्ड भारतीय उद्यमियों को ब्रिटेन के रास्ते विदेशों में अपना कारोबार फैलाने के लिए एक शानदार मंच मुहैया करता है। हमारी हार्दिक शुभकामनाएं प्रतिभागियों के साथ हैं!

इंडियन एंजेल नेटवर्क ने यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) के साथ मिलकर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया है।

आईएएन के सह-संस्थापक और निदेशक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने कहा:

हम ब्रिटिश सरकार के विज़न की सराहना करते हैं जो हमारे विज़न के अनुरूप है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है जिससे हमें उद्यमियों और निवेशकों के लिए संपदा के सृजन में मदद मिलेगी, क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और भारत तथा ब्रिटेन के बीच शुरुआती चरण के उपक्रमों के अगले ट्रैक के निर्माण में सहूलियत होगी। यह मंच न केवल भारतीय उद्यमियों को नेटवर्क के अवसर तथा व्यापार के अवसरों को पहचानने में मदद करता है बल्कि यह ब्रिटेन के निवेशकों को भारत के सर्वाधिक नवोन्मेषी व्यवसायों तक पहुंच प्रदान करता है।

यह प्रतियोगिता भारत के चोटी के युवा उद्यमियों को ब्रिटिश एवं भारतीय निवेशकों के साथ प्रोफाइल तैयार करने में मदद करेगी। दस सर्वाधिक सफल उद्यमियों को पुरस्कार स्वरूप एक-सप्ताह लंबी ब्रिटेन की यात्रा पर भेजा जाएगा। वहां उन्हें ब्रिटिश वेंचर कैपिटलिस्ट, मेंटर्स, उद्यमियों और इनक्युबेटर्स तथा यूकेटीआई के विशेषज्ञों एवं अग्रणी पेशेवर सेवा फर्मों के साथ संपर्क के जरिए ब्रिटेन के प्रगतिशील टेक ईकोसिस्टम को प्रत्यक्ष देखने का अवसर मिलेगा और विदेशों में फर्म की स्थापना कैसे की जाए इस पर उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

इस साल के हाई प्रोफाइल जजों में शामिल हैं आनंद महिंद्रा; आरिन कैपिटल के टी.वी. मोहनदास पई; इंडियन एंजेल नेटवर्क के सौरभ श्रीवास्तव; स्व निर्मित उद्यमी किरण मजूमदार शॉ; तथा अग्रणी मीडिया मंच योरस्टोरी के युवा उद्यमी श्रद्धा शर्मा।

चार भारतीय महानगरों में आयोजित पिचिंग सत्र के दौरान सर्वोत्तम टेक स्टार्ट-अप के व्यावसायिक सूझ की परख के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड के ग्लोबल डीलमेकर अल्पेश पटेल और तकनीकी विशेषज्ञ जॉन कैट भारतीय पैनल में शामिल होंगे।

एक-एक विजेता इन पांच श्रेणियों – क्लीनटेक, एडटेक, फिनटेक, मेडटेक और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग से चुने जाएंगे और फिर पांच अन्य विजेताओं का चयन ‘जजेज़ अवार्ड्स’ सेक्शन’ के तहत किसी भी सेक्टर से किया जाएगा। अंतिम 10 विजेताओं के नामों की घोषणा इंडिया-यूके टेक समिट, नई दिल्ली में नवंबर 2016 को की जाएगी। यह प्रतियोगिता एक ‘ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन’ प्रयास है जिसका उद्देश्य है भारत के तीव्र प्रगतिशील स्टार्ट-अप्स तथा उद्यमियों को मुहैया की जाने वाली ब्रिटेन की वित्तीय तथा अन्य सहायता के बीच स्थायी साझेदारी का निर्माण करना।

टेक रॉकेटशिप पिचिंग सत्र की तारीखें:

बेंगलुरु द सोशल, चर्च स्ट्रीट 5 अगस्त 2016 09:30 बजे – 13:30 बजे
नई दिल्ली द सोशल, हौज खास गांव 10 अगस्त 2016 09:30 बजे – 13:30 बजे
पुणे स्टोन वाटर ग्रिल, कोरेगांव पार्क (हार्ड रॉक कैफे के बगल में) 19 अगस्त 2016 15:30 बजे – 20:00 बजे
चेन्नई गैट्सबाय 2000, क्राउन प्लाजा, 132 टीटीके रोड, चेन्नई - 600018 26 अगस्त 2016 09:30 बजे – 13:30 बजे

अधिक जानकारी के लिए: रॉकेटशिप प्रायोजित यूके की व्यवसाय यात्रा

टेक रॉकेटशिप अवार्ड्स के साझेदार हैं:

अधिक जानकारी

ग्रेट फॉर कोलैब्रेशन: प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कैमरन द्वारा शुरू किया गया यह अभियान भारत और ब्रिटेन के बीच व्यवसाय और निवेश साझेदारियों को अनुप्रेरित करता है और उन ग्रेट चीजों को दर्शाता है जो भारत तथा ब्रिटेन साथ मिलकर कर सकते हैं।

video

  • 100 साल से भी अधिक समय से ब्रिटेन भारतीय निवेशकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य रहा है।
  • 2014-15 में ब्रिटेन ने रिकॉर्ड संख्या में निवेश परियोजनाएं हासिल की और यूरोप में सर्वोच्च निवेश गंतव्य का अपना स्थान बरकरार रखा है।
  • भारत 2014 में ब्रिटेन तीसरा सबसे बड़ा रोजगार सृजनकर्ता के रूप में उभरा है जहां से इस देश के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 65% का इजाफा हुआ। 2014-2015 में 122 एफडीआई परियोजनाओं में भारतीय निवेश के कारण 7,730 नए रोजगार पैदा हुए और ब्रिटेन में 1620 रोजगार सुरक्षित हुए।
  • शोध, नवप्रवर्तन और आपके बिजिनेस के फलने-फूलने के लिए ब्रिटेन सर्वोत्तम स्थान है।
  • ब्रिटेन दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जी20 देशों में इसका कॉरपोरेट टैक्स सबसे कम है।
  • ब्रिटेन में व्यवसाय की स्थापना में केवल 13 दिन लगते हैं जबकि वैश्विक औसत इस मामले में 35 दिन का है।
  • ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के लिहाज से ब्रिटेन का स्थान दुनिया में 6ठा है।
  • भारतीय कंपनियों द्वारा ब्रिटेन में रोजगार दिए गए लोगों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई जहां यह 2014 में 1,00,000 से बढ़कर 1,10,000 हो गया। (ग्रांट थॉर्नटन)
  • आईसीटी, एडवांस्ड इंजीनियरिंग और जीवन विज्ञान वे प्रमुख क्षेत्र हैं जहां भारत से निवेश आते हैं।

जानें कि ब्रिटेन क्यों सबसे आकर्षक समुद्रपारीय व्यवसाय गंतव्य है।

Video

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया यहां संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: जगोरी धर

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 5 August 2016
पिछली बार अपडेट किया गया 8 August 2016 + show all updates
  1. Added translation

  2. First published.