पश्चिम भारत के नए ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त की घोषणा
कुमार अय्यर संपूर्ण भारत के यूके ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट के महानिदेशक के रूप में भी नियुक्त किए गए।
कुमार अय्यर को पश्चिम भारत का नया ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त नियुक्त किया गया। उन्हें संपूर्ण भारत के लिए यूके ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट (यूकेटीआइ) के महानिदेशक के रूप में भी नियुक्त किया गया, जो शीर्ष स्तर का एक नया पद है। इस पद का गठन यूके-भारत के व्यापार संबंधों के बढ़ते महत्व को ध्यान में रख कर किया गया है। श्री अय्यर मुम्बई स्थित इन दोनों ही पदों पर आगामी 5 अगस्त 2013 से आसीन होंगे।
पश्चिम क्षेत्र के ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त के रूप में श्री अय्यर के ऊपर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश तथा गोवा के सभी कूटनीतिक कार्यों को संचालित करने की जिम्मेदारी होगी। यूकेटीआइ के भारतीय महानिदेशक के रूप में उनके ऊपर भारत भर में यूके-भारत के बीच के वाणिज्यिक तथा व्यापार संबंधों की देखरेख की समग्र जिम्मेदारी होगी। वे लंदन से भारत आए हैं, जहां वे ब्रिटिश ट्रेजरी तथा प्रधान मंत्री की स्ट्रेटजी यूनिट में एक उच्च पद पर आसीन आधिकारी के रूप में कार्यरत थे।
कुमार अय्यर ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र विषय में एम.फिल की डिग्री हासिल की, जहां उन्होंने ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड स्कोलर’ तथा व्यष्टि अर्थशास्त्र के अंतरस्नातक अध्यापक के रूप में कार्य किया। वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ‘केनेडी स्कोलर’ और ‘इंटरनेशनल कैपिटल मार्केट’ में टीचिंग फेलो भी रहे।
कुमार अय्यर का जन्म लंदन में हुआ। उनके माता-पिता भारतीय मूल के थे। उन्होंने अपना बचपन भारत में गुजारा, जहां जीवन का उनका एक समय मुम्बई में भी गुजरा। वे वर्ष 2008 में ब्रिटिश सरकार में प्रधान मंत्री की स्ट्रेटजी यूनिट में उप-निदेशक के रूप में नियुक्त हुए। वर्ष 2010 में ‘स्ट्रेटजी, प्लानिंग एंड बजट’ के पहले उपनिदेशक के रूप में उन्हें ‘ट्रेजरी’ में स्थानांतरित किया गया, इसके बाद उन्हें ‘फाइनेंशियल सेक्टर इंटरवेंशंस’ के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया। उससे पहले उन्होंने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में भी कार्य किया, जहां उन्होंने मुख्यतः ‘फाइनेंशियल सर्विसेज प्रैक्टिसेज’ में अपना योगदान दिया, साथ ही बड़े बहु-राष्ट्रीय मीडिया तथा रीटेल ग्राहकों को लिए भी कार्य किया।
अपनी नियुक्ति पर श्री अय्यर ने कहा:
पश्चिम भारत के ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त तथा यूकेटीआइ के भारतीय महानिदेशक की जिम्मेदारी प्राप्त कर मुझे हर्ष अनुभव हो रहा है। मुम्बई में रहने और कार्य करने को लेकर मैं अत्यंत रोमांचित हूं। यह भारत की वित्तीय और वाणिज्यिक राजधानी है और ऐसा महानगर है जो अपार ऊर्जा व प्रतिभा से भरा है, जिसे पूरे देश में महसूस किया जा सकता है। मेरा लक्ष्य संपूर्ण भारत में भारत-यूके के व्यवसाय संबंधों को हरसंभव ऊंचाई प्रदान करना है। एक अर्थशास्त्री के रूप में, मेरे करियर में निजी क्षेत्र में प्रबंधन परामर्श शामिल है और मैंने ब्रिटिश सरकार में दसवें नम्बर पर और ट्रेजरी में काम करने का अवसर मिला है, ऐसे मैं जो संयोजित पद संभालने जा रहा हूं, वे मेरे लिए बेहद अनुकूल हैं। जीवन के आरंभिक दिनों में भारत में निवास और अध्ययन कर चुकने के बाद, मैं दोनों देशों के बीच की शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देने का इच्छुक हूं। मेरी पत्नी और मैं मुम्बई के विशाल समुदाय का हिस्सा बनने, भारत भर से संबंध बनाने और अपने बच्चों को भारतीय विरासत से रूबरू कराने को इच्छुक हैं। बचपन में भारत में निवास करने के दौरान मुझमें क्रिकेट के प्रति काफी लगाव पैदा हुआ था, उम्मीद करता हूं कि यही लगाव मेरे बच्चे में भी पैदा होगा!
श्री अय्यर क्रिकेट और शतरंत के एक कुशल खिलाड़ी हैं। उनका विवाह कैथरीन से हुआ, जो अपराध कानून में कार्यरत एक बैरिस्टर हैं। उनके दो बच्चे- एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
अधिक जानकारी:
-
यूके ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट (यूकेटीआइ) यूके सरकार का एक विभाग है, जो यूके स्थित कंपनियों को वैश्विक अर्थव्यवस्था में सफलता दिलाने की दिशा में मदद करता है।
-
अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें: शिरीन मिस्त्री, फोन: + 91 98200 13629