सर जेम्स बेवन ने रतन टाटा को जीबीई (नाइट ग्रैंड क्रॉस) प्रदान किया
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त, सर जेम्स बेवन ने आज टाटा संस के अवकाशप्राप्त चेयरमैन रतन टाटा के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया।
उच्चायुक्त ने महामहिम महारानी एलिजाबेथ II की ओर से के तत्वावधान में श्री टाटा को नाइट ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (जीबीई) प्रदान किया। श्री टाटा को मानद जीबीई से सम्मानित किया गया है, जो ब्रिटेन द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में एक है; और उन्हें यह सम्मान ब्रिटेन और भारत के संबंधों में उनके योगदान तथा ब्रिटेन में उनके आंतरिक निवेश एवं मानवसेवा हेतु प्रदान किया गया है।
सम्मान समारोह के बाद अपने संबोधन में, सर जेम्स ने कहा:
रतन टाटा का नेतृत्व, उनका विजन और उनकी सत्यनिष्ठा ब्रिटेन और भारत के महत्वाकांक्षी व्यावसायिक समुदाय की आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वर्णिम मानक बने रहेंगे। ब्रिटेन तथा भारत के बीच मौजूद गहन साझेदारी के प्रति उनका अमूल्य योगदान रहा है।
आगे की जानकारी:
- महामहिम महारानी एलिजाबेथ II ने 2009 में श्री रतन टाटा को नाइट कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (केबीई) का मानद सम्मान प्रदान किया। 1950 में भारत के गणराज्य बनने से अबतक श्री टाटा जीबीई से सम्मानित होने वाले एकमात्र भारतीय नागरिक हैं।
- श्री टाटा ब्रिटेन-भारत सीईओ फोरम तथा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के व्यापारिक सलाहकार समूह के सदस्य हैं। टाटा संस के चेयरमैन के तौर पर उन्होंने ब्रिटेन में एक अग्रणी * विदेशी निवेशकर्ता तथा नियोजक के रूप में टाटा समूह का प्रबंधन किया। उनके नेतृत्व में ब्रिटेन टाटा कंपनियों द्वारा किए गए विशिष्ट आंतरिक निवेशों से लाभान्वित हुआ। वर्तमान में टाटा ब्रिटेन के विनिर्माण क्षेत्र के वृहत नियोजनकर्ता हैं।
- उच्च रेज्यूलूशन चित्रों के लिए कृपया यहां क्लिक करें।