प्रेस विज्ञप्ति

7/7 के लंदन हमलों की 10वीं बरसी: प्रधानमंत्री का वक्तव्य

प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने 7 जुलाई 2005 के लंदन बम विस्फोटों की 10वीं बरसी पर एक वक्तव्य जारी किया।

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था

प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने कहा:

आज देश एकजुट होकर ब्रिटेन की मुख्य भूमि पर हुए भयानकतम आतंकी हमले के शिकार हुए पीड़ितों को याद कर रहा है।

7/7 के लंदन हमले के 10 साल बाद आतंकवादियों की ओर से खतरा अब भी बना हुआ है और यह उतना ही वास्तविक है जितना कि भयानक- ट्यूनिशिया में 30 निर्दोष ब्रिटिश नागरिकों की हत्या इस तथ्य की पुष्टि करती है। लेकिन हम आतंकवाद के आगे कभी झुकेंगे नहीं।

हम वह सब कुछ करना जारी रखेंगे जो ब्रिटिश नागरिकों को सुरक्षित रखने, युवा मस्तिष्कों को अन्य चरमपंथी विचारों से दूर रखने तथा सहिष्णुता, प्रेम और आदर के साझे मूल्यों की रक्षा- जिसके कारण ब्रिटेन इतना महान है, के लिए किया जाना जरूरी होगा।

ट्यूनिशियाई हमले के शिकार लोगों का स्मारक के बारे में और अधिक जानकारी पाएं।

Updates to this page

प्रकाशित 7 July 2015