विश्वविद्यालय अंतर्महाविद्यालय वाद-विवाद की ‘ग्रेट’ प्रतियोगिता: रामजस कॉलेज विजेता घोषित
दिल्ली विश्वविद्यालय की ‘ग्रेट’ अंतर्महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में रामजस कॉलेज के अक्षय लबरू तथा निखिल साहा विजेता घोषित किए गए।
आज यह प्रतियोगिता ऐतिहासिक वाइसरीगल लॉज में आयोजित की गई। उन्हें (विजेताओं को) एक सप्ताह के प्रायोजित ब्रिटेन भ्रमण का अवसर मिला है, जिसमें ऐतिहासिक स्थानों, शिक्षण संस्थानों का भ्रमण तथा साथी समूह अंतर्संवाद सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मिलित हैं। इसमें ब्रिटिश संसद तथा वर्जिन-अटलांटिक प्रशिक्षण केन्द्र के भ्रमण कार्यक्रम भी सम्मिलित हैं।
ब्रिटिश उच्चायोग (बीएचसी) तथा दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस महान वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय के छयालीस कॉलेजों ने भाग लिया।
इस हाउस का मानना है कि युवा होने के लिए यह सर्वोत्तम समय है”, विषय पर अनेक प्रेरक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं।
निर्णायक चरण तक पहुंचने वाली अन्य चार टीमें थीं- श्री वेंकटेश्वर, दयाल सिंह, मिरांडा हाउस तथा जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था, वाद-विवाद दक्षता की सराहना करना तथा प्रोत्साहन देना एवं विद्यार्थी समुदाय को एक संसूचित परिचर्चा का अवसर देना। इस अवसर पर वर्जिन अटलांटिक, ब्रिटिश उच्चायोग का सहभागी था।
श्री दिनेश सिंह, कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय, तथा सर जेम्स बीवन केसीएमजी, ब्रिटिश उच्चायुक्त भी इस अवसर पर उपस्थित थे। एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल ने कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई।
आगे की जानकारी
- दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर्महाविद्यालय वाद-विवाद की ‘ग्रेट’ प्रतियोगिता फोटो गैलरी।
- ब्रिटिश उच्चायोग ने प्रतिभागियों के लिए 8 जनवरी को एक पारस्परिक अंतःक्रियात्मक सत्र का आयोजन किया। संसद सदस्या तथा प्रधानमंत्री की डायस्पोरा चैम्पियन प्रीति पटेल ने छात्रों से मुलाकात की।
- इस आयोजन के लिए एक विशेष ट्विटर हैशटैग (Twitter hashtag) #GREATDU Debate तैयार किया गया।
- 21 जनवरी 2014 को सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता में इसी प्रकार का एक आयोजन किया जा रहा है।