टायर 4 वीजा: अप्रवास नियमों में परिवर्तन
यूके वीजा और अप्रवास (इमिग्रेशन) द्वारा छात्र वीजा में परिवर्तन।
13 जुलाई को सरकार ने अप्रवास नियमों में परिवर्तन की घोषणा की। इनमें से अनेक प्वाइंट-आधारित प्रणाली के टायर 4 को प्रभावित करेंगे।
मुख्य परिवर्तन:
-
सार्वजनिक कोष से चलाए जाने वाले कॉलेजों में नए छात्रों को काम करने से रोकना और उन्हें निजी कॉलेज के समान करना (अगस्त से)।
-
यूनिवर्सिटी के छात्रों को समान स्तर पर नए कोर्स के अध्ययन की सुविधा देना, लेकिन केवल वहीं जहां उनके पिछले कोर्स का लिंक या यूनिवर्सिटी यह पुष्टि करे कि इससे उनके करियर निर्माण में सहायता मिलेगी। इस नियम का उलंघन करने वाले विश्वविद्यालयों के विरुद्ध विश्वसनीयता साक्षात्कार और प्रतिबंध लगाया जाएगा (अगस्त से)।
-
कॉलेज के छात्र यदि गृह विभाग (होम ऑफिस) द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय के साथ औपचारिक, प्रत्यक्ष लिंक वाले ‘एम्बेडेड कॉलेज’ में नहीं पढ़ रहे हों तो उनके टायर 4 वीजा के विस्तार पर रोक। यदि वे अन्य कोर्स में अध्ययन चाहते हों तो इसके लिए उन्हें ब्रिटेन से बाहर जाकर दुबारा नए वीजा के लिए आवेदन करना होगा (नवंबर से)।
-
कॉलेज के छात्रों को ब्रिटेन में टायर 2 वीजा से टायर 5 वीजा हासिल करने पर रोक और इसके लिए उन्हें ब्रिटेन से बाहर जाकर दुबारा आवेदन करना होगा (नवंबर से)।
-
आगे के अध्ययन (उच्च अध्ययन) के लिए अध्ययन की समय सीमा को 3 साल से घटाकर 2 करना। इससे अध्ययन की अधिकतम अवधि ब्रिटिश छात्रों द्वारा आम तौर पर उच्च शिक्षा में लगाए जाने वाले समय के बराबर होगी (नवंबर से)।
-
टायर 4 के आश्रितों को निम्नस्तरीय या अकुशल काम स्वीकार करने से रोकना, लेकिन उन्हें पार्ट-टाइम या फुल-टाइम कौशलपूर्ण काम करने की छूट (शरद/पतझड़ से)।
ये बदलाव अप्रवासन का दुरुपयोग रोकने में मददगार होंगे जिससे ब्रिटेन को प्रतिस्पर्धी प्रस्ताव कायम करने और दुनिया भर के उच्च प्रतिभाशाली और सर्वश्रेष्ठ छात्रों को आकर्षित करना सुनिश्चित होगा। ब्रिटेन द्वारा अपने विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों में अधययन हेतु उपयुक्त छात्रों का स्वागत किया जाना जारी रहेगा।
Updates to this page
पिछली बार अपडेट किया गया 30 July 2015 + show all updates
-
Added translation
-
First published.