विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश खाद्य एवं पेय व्यापार मिशन को भारतीय सहभागियों की तलाश

यह व्यापार मिशन मुंबई और दिल्ली में भारतीय व्यवसायों के साथ संपर्क के उद्देश्य से 17 सबसे प्रमुख ब्रिटिश ब्रांडों को अपने साथ लाया है।

यह 2016 to 2019 May Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
Food Forum

ब्रिटेन का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी), मुंबई में 31 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक आयोजित 10 वें भारतीय खाद्य फोरम में भाग लेने के लिए अपने साथ ब्रिटिश खाद्य तथा पेय कंपनियों का एक महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल लेकर आया है।

मुंबई में इस प्रतिनिधिमंडल के कार्य होंगे:

  • खाद्य फोरम के उद्घाटन सत्र- ‘भविष्य के लिए खाद्य’ में भाग लेना
  • नेचर्स बास्केट का दौरा करना तथा प्रदर्शनी और सम्मेलन में भाग लेना
  • शेफ आशीष भसीन तथा ट्राइडेंट की खरीद टीम से मुलाकात करना
  • ग्रोसरी स्टोर हाइपरसिटी का दौरा करना, जहां ब्रिटिश ब्रांडों को एक माह तक प्रदर्शित किया जाना है

दिल्ली में ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल अमित लोहानी, फूड एंड ड्रिंक इम्पोर्टर्स एसोसिएशन (एफआईएफआई), पवन के. अग्रवाल, सीईओ, भारतीय खाद्य सुरक्षा तथा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई), तथा जे.पी.मीना, आईएएस, अतिरिक्त सचिव, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय से मुलाकात करेगा। वे ब्रिटिश उच्चायोग में आयोजित होनेवाले ब्रिटिश खाद्य, पेय तथा संगीत पर आधारित एक संपर्क स्वागत-समारोह में भी सम्मिलित होंगे।

सेंट जॉन गुड, निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार तथा अर्थव्यवस्था विभाग, ने कहा:

ब्रिटेन तथा भारत स्वाभाविक व्यवसाय सहयोगी हैं। हमारे बीच जनता से जनता के प्रत्यक्ष संपर्क, इतिहास, मजबूत आर्थिक रिश्ते रहे हैं, जो सब मिलकर हमारे खाद्य और पेय पदार्थों के प्रति एक पारस्परिक प्रेम की आधारशिला रखते हैं। हमें इस उन्नतशील क्षेत्र में कुछ प्रमुख ब्रिटिश कंपनियों का परिचय कराते हुए प्रसन्नता हो रही है।

हम दोनों देशों में कई बातें एक समान हैं; जिसमें से एक है भोजन से प्यार। ठीक भारत की ही तरह, ब्रिटेन में भी विविध प्रकार के खाद्य और पेय पदार्थों की प्रचुरता है जिनमें से कई सफल खाद्य और पेय ब्रांड भारत में भी मौजूद हैं। खासतौर पर भारत में भी ब्रिटेन के लज़ीज़ खाद्य पदार्थों के प्रति रुचि बढ़ रही है और मुझे खुशी है कि हम दौरे पर आनेवाले प्रतिनिधिमंडल के लिए स्वागत समारोह का आयोजन कर रहे हैं।

हमें आशा है कि आप अपनी ट्विनिंग चाय में मैकविटीज बिस्किटें भिगोते हैं। हम जानते हैं कि और भी काफी कुछ है जिसे आप तलाश सकते हैं।

इस प्रतिनिधिमंडल का दौरा, ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापक द्विपक्षीय व्यापारिक सहयोग विकसित करने हेतु, दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की भावना के अनुरूप आयोजित किया गया। यह प्रतिनिधिमंडल नए संपर्क बनाने, व्यावसायिक अवसर तलाशने, लाभकारी तथा दीर्घकालीन व्यावसायिक सहयोग निर्मित करने तथा ब्रिटेन के श्रेष्ठतम खाद्य तथा पेय पदार्थों से भारत को परिचित कराने में सहयोग करने का इच्छुक है।

अन्य जानकारियां:

सहभागी कंपनियां:

  • एग्रीकल्चर एंड हॉर्टीकल्चर डेवलपमेंट बोर्ड (एएचडीबी)
  • बकले & बेली लिमिटेड
  • क्रिस्टी इंटरनेशनल लिमिटेड
  • डीमैक इंटरनेशनल लिमिटेड
  • डिवाइन डिस्टिलेट्स ग्रुप लिमिटेड
  • डीटी&जी लिमिटेड
  • ग्रीनबॉक्स ड्रिंक्स लिमिटेड
  • द गुड कर्ब फूड कंपनी
  • आइलैंड फूड्स
  • प्रेमक्रस्ट
  • प्राइम डीलिंग यूके लिमिटेड
  • आर&बी डिस्टिलेट्स लिमिटेड
  • स्माइली लिमिटेड
  • सन मार्क लिमिटेड
  • टायलर & श्रॉफ लिमिटेड
  • यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूकेआईबीसी)
  • वेटरोज

मीडिया सूचनाओं के लिए, कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम, प्रमुख,
प्रेस तथा संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: सक्थि एडमारुकु

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

Updates to this page

प्रकाशित 1 February 2017