विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश विदेश मंत्री ने भारत के चुनाव परिणामों का स्वागत किया

ब्रिटिश सरकार ने भारत के नवनिर्वाचित भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उनकी जीत पर बधाई दी है।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
William Hague

विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा:

मैं श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को उनकी सफलता पर बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है आने वाले महीनों में भारत के साथ हमारे संबंध और भी मजबूत होंगे। 81.5 करोड़ सक्षम मतदाताओं; 9,15,000 मतदान केन्द्रों और पांच सप्ताह से अधिक की अवधि में फैले नौ दिनों के मतदान के साथ भारत ने दुनिया के सबसे बड़े संसदीय मतदान को संपन्न किया है।

भारत के साथ ब्रिटेन का मजबूत संबंध रहा है और ब्रिटिश सरकार भारत की नई सरकार के साथ काम करते हुए इस संबंध को और भी प्रगाढ़ बनाने और दोनों देशों के लिए सुरक्षा, संवृद्धि और खुशहाली सुनिश्चित करने को इच्छुक है।

Updates to this page

प्रकाशित 16 May 2014