विश्व की समाचार कथा

यूरोप में ब्रिटेन सर्वोत्तम निवेश स्थल

रिकॉर्ड संख्या में एफडीआई परियोजनाएं हासिल कर ब्रिटेन ने यूरोप में एफडीआई गंतव्य का अपना नंबर एक स्थान कायम रखा है।

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
UK is top investment destination in Europe

ब्रिटेन ने रिकॉर्ड संख्या में निवेश परियोजनाएं हासिल की हैं और इसने यूरोप में निवेश के मामले में अपना सर्वोच्च स्थान कायम रखा है।

  • 2014-15 में ब्रिटेन में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के कारण 100,000 से अधिक नए और सुरक्षित रोजगार का सृजन हुआ।

  • एक निवेश गंतव्य के रूप में ब्रिटेन के आकर्षण ने ब्रिटेन के एफडीआई भंडार को 10 खरब (1 ट्रिलियन) पाउंड के स्तर तक पहुंचा दिया है।

  • ब्रिटेन ने 2014 में यूरोप में ब्रिटेन ने सर्वोच्च संख्या में और सर्वाधिक मूल्य की एफडीआई परियोजनाएं हासिल की हैं ।

ब्रिटेन ने रिकॉर्ड संख्या में निवेश परियोजनाएं हासिल की हैं और इसने यूरोप में निवेश के मामले में अपना सर्वोच्च स्थान कायम रखा है जिससे बीते साल सर्वाधिक वित्तीय मूल्य और संबंधित रोजगार का सृजन हुआ।

2014/15 के वित्त वर्ष में यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) के वार्षिक निवेश संबंधी आंकड़े दर्शाते हैं कि ब्रिटेन ने 1,988 एफडीआई परियोजनाएं हासिल कीं, जो वर्ष 2013/14 की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है, और अनुमान है कि इन निवेशों के साथ ब्रिटेन में 85,000 नई नौकरियां और 23,000 सुरक्षित रोजगार का सृजन हुआ।

2014 में ब्रिटेन के मजबूत प्रदर्शन के कारण देश में आंतरिक एफडीआई भंडार – ब्रिटेन में संचित एफडीआई का मूल्य – 10 खरब पाउंड के स्तर को पहली बार पार कर गया। यह यूरोप में सर्वाधिक है और सं.रा. और चीन के बाद दुनिया में दूसरा है।

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा:

विदेशी निवेश की इतनी विशाल मात्रा एक बड़ी सफलता की कहानी कहती है जो यह दर्शाती है कि ब्रिटेन व्यवसाय करने की मुफीद जगह है और इससे यह बात भी प्रमाणित हो जाती है कि हमारी दीर्घकालीन आर्थिक योजना काम कर रही है। विदेशों से निवेश हासिल करना हजारों रोजगार के अवसर पैदा करने, संपूर्ण ब्रिटेन में लोगों के काम करने हेतु सुरक्षा और अवसर मुहैया करने के हमारे ‘एक राष्ट्र’ की नीतियों का अहम हिस्सा है।

व्यापार और निवेश मंत्री लॉर्ड मॉड ने कहा:

ब्रिटिश आंतरिक निवेश के लिए वर्ष 2014 एक खास वर्ष रहा और हम वैश्विक रुझानों को धता बताने पर गर्व का अनुभव करते हैं।

उद्यमिता और कॉरपोरेट जगत के लिए अपनी ऊर्जा, सूझ, अपना धन और अपने कार्य कौशल के ईष्टतम उपयोग हेतु ब्रिटेन एक बेहतरीन जगह है। ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार दुनिया भर से निवेश आकर्षित करने हेतु पुरजोर प्रयास करना जारी रखेगी।

यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) के आंकड़े दर्शाते हैं कि ब्रिटेन में एफडीआई 70 से भी अधिक देशों से आता है जिसमें दुनिया के प्रमुख उभरते बाजार भी शामिल हैं। 2014/15 में 564 परियोजनाओं के साथ सं.रा. अमेरिका आंतरिक निवेश का सबसे बड़ा स्रोत बना हुआ है जिसके बाद फ्रांस (124 परियोजनाएं) का स्थान है। भारत से निवेश में 65% की वृद्धि हुई है और यह एफडीआई का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत बन गया है जिसकी वजह से ब्रिटेन में 9000 से अधिक नए और सुरक्षित रोजगार का सृजन हुआ है। चीन के साथ भी मजबूत संबंध के प्रमाण हैं जिसकी ओर 2014/15 में 112 परियोजनाएं आईं जिसमें 13 हौंग कौंग से हैं और इन इनसे लगभग 6000 नए और सुरक्षित रोजगार का सृजन हुआ है।

मिलान एक्सपो 2015 में ब्रिटिश और अंतर्राष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात हेतु डेविड कैमरन और लॉर्ड मॉड आज मिलान जाएंगे। यह एक्सपो ब्रिटिश व्यवसाय जगत के लिए दुनिया भर से व्यवसायियों और पर्यटकों को ब्रिटेन आने के लिए आकर्षित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यूकेटीआई द्वारा ब्रिटिश कंपनियों की सहायता तथा आने वाले समय में ब्रिटेन को 1 अरब पाउंड का आर्थिक लाभ दिलाने हेतु एक ग्लोबल बिजनस कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

ऑफशोर विंड फाउंडेशन ईईडब्ल्यू एसपीसी (जर्मनी) और ब्लाड इंडस्ट्रीज (डेनमार्क) के अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय आपूर्तिकर्ताओं ने नॉर्थ ईस्ट इंगलैंड के टीसाइड में पूर्व टीएजी एनर्जी फैसिलिटी के अधिग्रहण और समुन्नयन के लिए 3 करोड़ पाउंड का निवेश किया है। यह फैसिलिटी फर्मों के लिए यूरोपीय विनिर्माण केन्द्र का एक अंग बनेगा और इससे इस इलाके में 350 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है और साथ ही स्थानीय सप्लाइ चेन (आपूर्ति श्रृंखला) में भी बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा।

स्कूलबो – सिंगापुर का एक ई-लर्निंग प्रोग्राम है जो बच्चों को रीडिंग और गणित में मदद करता है, इसके द्वारा ब्रिटेन में अपना व्यवसाय लगाने के लिए 3,00,000 पाउंड का निवेश किया गया है। कंपनी ने छह स्टाफ सदस्य नियुक्त किए हैं और इसके प्रोग्राम 20% ब्रिटिश प्राइमरी स्कूलों ने अपनाए हैं।

इन महत्वपूर्ण वैश्विक संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए व्यापार और निवेश मंत्री ने आज पांचवें ‘ग्रेट ग्लोबल इनवेस्टमेंट कॉनफ्रेंस’ की तारीख की भी घोषणा कर दी है, जिसका आयोजन इस साल 17 सितंबर को लंदन में किया जाएगा।

आगे भी ब्रिटेन किस प्रकार उच्च गुणवत्ता के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित कर सकता है इस पर चर्चा के लिए यह सम्मेलन वैश्विक कॉरपोरेट दिग्गजों तथा अन्य निवेश हितधारकों को एक जगह लाएगा और साथ ही इस सम्मेलन में उद्योग जगत के नायकों द्वारा अपनी सफलता की कहानियां भी साझा की जाएंगी।

आगे की जानकारी:

  • यूकेटीआई आंतरिक निवेश की सम्पूर्ण रिपोर्ट यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

  • ब्रिटेन में निवेश करने वाले सर्वोच्च 20 देश हैं:

देश परियोजनाएं कुल रोजगार (नए और सुरक्षित)
अमेरिका 564 36,778
फ्रांस 124 8,198
भारत 122 9,350
चीन (हौंग कौंग सहित) 112 5,927
जापान 107 3,873
जर्मनी 97 9,727
इटली 91 2,193
ऑस्ट्रेलिया 81 4,012
कनाडा 72 3,762
स्पेन 59 3,646
नीदरलैंड 53 2,509
आयरलैंड 51 2,369
स्विट्जरलैंड 42 1,489
स्वीडन 36 1,384
इजरायल 26 709
डेनमार्क 24 2,015
सिंगापुर 23 338
पुर्तगाल 22 550
द. कोरिया 22 522
नॉर्वे 21 440
  • यूकेटीआई विलय और अधिग्रहण सहित व्यापक प्रकार की आंतरिक निवेश परियोजनाओं तथा उन परियोजानाओं जिनकी घोषणा विदेशी निवेशकों द्वारा सार्वजनिक रूप से नहीं की जाती है, का रिकॉर्ड रखता है। इस प्रकार, यूकेटीआई द्वारा प्रस्तुत एफडीआई परियोजनाओं के आंकड़े ईवाय और एफटी जैसे बाहरी संगठनों के आंकड़ों से भिन्न होते हैं जो एफडीआई प्रवाह पर प्रमुख रूप से निवेश घोषणाओं के आधार पर नजर रखते हैं। ये बाहरी संगठन कैलेंडर वर्ष के आधार पर रिपोर्ट पेश करते हैं जबकि यूकेटीआई द्वारा वित्तीय वर्ष का अनुसरण किया जाता है।

  • यूकेटीआई एक सरकारी विभाग है जो ब्रिटिश कंपनी को वैश्विक अर्थव्यवस्था में सफल होने में सहायता करता है। हम बाहर की कंपनियों को भी ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में- जिसे वैश्विक व्यवसाय में सफलता पाने के लिए यूरोप की सबसे अच्छी जगह माना जाता है, उच्च गुणवत्ता के निवेश करने में सहायता करता है। ब्रिटेन में और दुनिया भर के ब्रिटिश दूतावासों तथा अन्य राजनयिक कार्यालयों में विशेषज्ञों के अपने व्यापक नेटवर्क के जरिए यूकेटीआई द्वारा विशेषज्ञता और संपर्क उपलब्ध कराई जाती है। हम कंपनियों को वे साधन उपलब्ध कराए जाते हैं जिनकी आवश्यकता उन्हें विश्व मंच पर प्रतिस्पर्धा करने में पड़ती है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: जागोरी धर

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube

Updates to this page

प्रकाशित 17 June 2015