प्रेस विज्ञप्ति

भारत में उच्च तकनीक वाले लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए टाटा - यूकेटीआइ मेंटरिंग एंड पार्टनरशिप प्रोग्राम

यूके एसएमई (लघु एवं मध्यम उद्यम) के लिए यूकेटीआइ तथा टाटा मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त परामर्श तथा सहयोग कार्यक्रम का पहला संस्करण मुम्बई तथा पुणे में 1-5 अक्टूबर 2013 को आयोजित किया जाएगा।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Business is GREAT

मई 2013 में यूके चांसलर ऑफ द एक्सचेकर, श्री जॉर्ज ऑस्बोर्न, भारतीय वित्त मंत्री श्री पी चिदम्बरम तथा टाटा लिमिटेड के निदेशक श्री सय्यद अनवर हसन ने भारत के लिए ‘टाटा/यूके ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट (यूकेटीआइ) मेंटरिंग एंड पार्टनरशिप प्रोग्राम’ की घोषणा की।

इस कार्यक्रम के प्रथम संस्करण का आयोजन यूकेटीआइ तथा टाटा मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर (टीएमटीसी) द्वारा 1-5 अक्टूबर 2013 को मुम्बई तथा पुणे में किया जाएगा। यह तीन हाई-टेक सेक्टरों: अगली पीढ़ी के सॉफ्टवेयर उद्योग, मोबाइल तथा डिजिटल नेटवर्क्स तथा ग्रीन पावर/सतत ऊर्जा पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में मुम्बई तथा पुणे में संबंधित टाटा कंपनियों का दौरा तथा टाटा के पदाधिकारियों तथा सीईओ के साथ चर्चा शामिल है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य यूके की उच्च तकनीकी वाली एसएमई की भारतीय फर्मों की व्यवसाय संस्कृति तथा विकासशील क्षेत्रों की तकनीकी विकास की समझ को बढ़ावा देना है। इसका लक्ष्य भारतीय बाजार में तथा वैश्विक अवसरों के लिए भारतीय सहयोगियों के साथ आपसी सहयोग को प्रोत्साहन देना भी है।

अत्यधिक उपयुक्त हाई-टेक यूके एसएमई की पहचान के लिए जिसे इस प्रोग्राम से लाभ मिल सके, यूकेटीआइ तथा टीएमटीसी यूके एसएमई के बड़े पूल के बीच एक प्रतियोगिता को बढ़ावा देते हैं, जहां तकनीकी नवीनता की उनकी गहराई, व्यवसाय को बढ़ाने की उनकी क्षमता तथा भारत में लागू व्यवसाय अवसरों के संभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखा जाता है। चयनित यूके एसएमई द्वारा प्रदान किए जाने वाले तकनीकी समाधान दूरसंचार, ऊर्जा, पावर, सॉफ्टवेयर तथा स्वास्थ्य सेवा जैसे कई क्षेत्रों के लिए प्रासंगिक हैं।

यह कार्यक्रम टाटा मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर (टीएमटीसी) पुणे, यूकेटीआइ लंदन में टेक्नॉलॉजी पार्टनरशिप यूनिट तथा यूकेटीआइ भारत द्वारा लागू किया जा रहा है। टेक्नॉलॉजी पार्टनरशिप का लक्ष्य प्रत्यक्ष व्यापार, सहयोग तथा आपसी भागीदारी के जरिए यूके की उच्च-प्रगति वाली तकनीकी एसएमई के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन को बढ़ावा देना है।

इस कार्यक्रम के बारे में टाटा लिमिटेड, यूके के कार्यकारी निदेशक, श्री डेविड लैंड्समैन ने कहा:

टाटा समूह का ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के कई सेक्टरों में अहम स्थान है। इसलिए विकासशील व्यावसायिक अवसरों में व्यापक भूमिका निभाने के लिए यह हमारे लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। एक ऐसे कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए यूकेटीआइ के साथ कार्य करने का हमारा बेहतरीन अनुभव रहा है, जिसके जरिए नवीन ब्रिटिश एसएमई की उत्कृष्टता को भारत लाने में मदद कर मिल सकता है। हमने सावधानीपूर्वक माहौल तैयार किया है और कंपनियों के लिए अब यह समय गहराई से बाजार की तलाश करने तथा ऐसे संबंधों को तैयार करने का है, जिनसे उनके तथा उनके सहयोगियों के लिए वास्तविक व्यवसाय का सृजन किया जा सके। और जब वे वापस ब्रिटेन आएंगे, हम उनके साथ हमारे रिश्तों को विकसित करना और किसी बड़ी सफलता का उत्सव मनाना जारी रखेंगे।

ग्रुप एक्जेक्युटिव काउंसिल, ब्रांड कस्टोडियन तथा चीफ एथिक्स ऑफिसर, टाटा सन्स लि. के सदस्य डॉ. मुकुंद राजन ने कहा:

यह सहयोगपूर्ण परामर्श तथा सहयोग कार्यक्रम इस दिशा में समूह द्वारा एक नए स्तर के संवाद को दर्शाता है। हम आपसी अवसरों तथा बेहतर समझ की संभावनाओं को लेकर काफी रोमांचित हैं, जो इस प्रयास के जरिए यूके-एसएमई तथा भारतीय व्यवसायों दोनों के लिए विकसित होंगे।

यूकेटीआइ के भारतीय महानिदेशक तथा पश्चिम भारत में नियुक्त ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त श्री कुमार अय्यर ने कहा:

टाटा तथा यूकेटीआइ हाई-टेक एसएमई मेंटरिंग एंड पार्टनरशिप प्रोग्राम इस बात की एक शानदार मिसाल है कि कैसे भारत तथा यूके सहज रूप से मित्र हैं। अत्याधुनिक एसएमई की बड़ी तादाद को भारत में व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहन देना यूकेटीआइ का एक अहम लक्ष्य है और एसएमई के लिए यह काफी अहम होगा कि वह टाटा के व्यवसाय ज्ञान तथा विशेषज्ञता से लाभ उठाए, जो यूके तथा भारत दोनों के लिए फायदेमंद है। मुझे उम्मीद है कि जैसा कि इस कार्यक्रम में निरूपित किया गया है इस प्रयास के जरिए टाटा अपनी पहुंच तकनीकी रूप से अभिनव यूके एसएमई तक स्थापित करेगा।

अधिक जानकारी:

  • टाटा/यूकेटीआइ मेंटरिंग एंड पार्टनरिंग प्रोग्राम पर एसएमई की सूची (एमएस वर्ड डॉक्युमेंट, 25.3KB)
  • साक्षात्कार पर अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें: निरंजन प्रकाश, टीएमटीसी- मोबाइल +91 97111 77877 / या रेखा शेखरन, ब्रिटिश उप-उच्चायोग, मोबाइल +91 9833571954
  • यूके ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट (यूकेटीआइ) ब्रिटेन आधारित व्यवसायों के साथ काम करता है और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उनकी सफलता सुनिश्चित करता है और उत्कृष्ट विदेशी कंपनियों को उनके वैश्विक सहयोगी के रूप में ब्रिटेन के साथ संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
  • टाटा मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर (टीएमटीसी) एक ऐसे शिक्षण संस्थान को आकार देने के जेआरडी टाटा के विजन का एक हिस्सा है, जो भारत के आर्थिक विकास के व्यावसायिक प्रबंधन के सृजन में योगदान देता है। टीएमटीसी भारत का एक प्रमुख प्रबंधन ज्ञान केंद्र है, जो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग करता है। यह रणनीति, नवीन कार्यों, बाजारों, उपभोक्ताओं, वित्त, नैतिकता, नेतृत्व तथा संगठन जैसे क्षेत्रों में एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में कार्य करता है।

Updates to this page

प्रकाशित 1 October 2013