मार्गदर्शन

भारत-ब्रिटेन साइंस एंड इनोवेशन काउंसिल की चौथी बैठक का प्रतिवेदन

दिनांक 12 नवंबर, 2014 को नई दिल्ली में भारत-ब्रिटेन के साइंस और इनोवेशन काउंसिल की चौथी बैठक का आयोजन किया गया।

दस्तावेज़

Record of discussion on the fourth meeting of lndia-UK Science and lnnovation Council in New Delhi,12 November 2014.

एक सुलभ प्रारूप का अनुरोध करें।
अगर आप सहायक तकनीक (जैसे स्क्रीन रीडर) का उपयोग करते हैं और इस दस्तावेज़ के अधिक सुलभ प्रारूप वाले संस्करण की ज़रूरत है, तो कृपया fcdo.correspondence@fcdo.gov.uk पर ईमेल करें। कृपया हमें बताएं कि आपको कौन सा प्रारूप चाहिए। अगर आप बताते हैं कि आप किस सहायक तकनीक का उपयोग करते हैं, तो हमें मदद मिलेगी।

विवरण

इस बैठक की अध्यक्षता माननीय डॉ. हर्षवर्धन, भारत सरकार के विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग के केंद्रीय मंत्री तथा, ब्रिटेन के विश्वविद्यालय, विज्ञान तथा शहरी विभाग के केंद्रीय मंत्री, ग्रेग क्लार्क एमपी महोदय ने संयुक्त रूप से की। मंत्री-द्वय अप्रैल 2012 में काउंसिल की गत बैठक के बाद से अब तक की संयुक्त गतिविधियों के विस्तार-क्षेत्र के बारे में परिचित हुए। इनमें नए अनुसंधान सहयोग, गतिशीलता और नेटवर्क प्रयास, संयुक्त कार्यशालाएं, नई छात्रवृत्तियां तथा विज्ञान नीति पर संवाद एवं प्रथम संयुक्त औद्योगिक आर एंड डी कार्यक्रम शामिल हैं। मंत्री महोदयों ने अब तक की उल्लेखनीय प्रगति का संज्ञान लिया और भारत-ब्रिटेन की विज्ञान और नवोन्मेष सहभागिता द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से वैश्विक चुनौतियों से निबटने के क्रम में दोनों देशों के श्रेष्ठ अनुसंधानकर्ताओं को एक साथ लाने के प्रयासों में उनकी भूमिका की सराहना की।

Updates to this page

प्रकाशित 24 November 2014

Sign up for emails or print this page