भाषण

ब्रिटेन शानदार चीजें बनाता है

नई दिल्ली में ब्रिटेन-भारत विनिर्माण स्वागत-समारोह के अवसर पर ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन के अभिभाषण की प्रतिलिपि।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Sir James Bevan

प्रोफेसर ग्रेगरी, सम्मानित अतिथिगण, मित्रो और सहयोगियो,

चीजों को बनाना महत्वपूर्ण है। अर्थव्यवस्था में विनिर्माण का एक महत्वपूर्ण योगदान है। यह संवृद्धि तथा रोजगार पैदा करता है। यह जानकारी पैदा करता है। यह अन्वेषण को प्रेरित करता है। यह उत्पादकता में उछाल लाता है। यह उच्च दक्षता-युक्त उच्च-आय वाले श्रमिक बनाता है। इससे निर्यात को प्रोत्साहन मिलता है। और इससे आर्थिक पुनरुत्थान सुनिश्चित करने में सहायता मिलती है। इसलिए मुझे आपका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, विनिर्माण क्षेत्र से संबद्ध वरिष्ठ विशेषज्ञों और नीतिनिर्माताओं के आपके प्रतिष्ठित समूह का। आपका काम बहुत मायने रखता है।

एक उच्चायुक्त के तौर पर मैंने ब्रिटेन के बारे में मिथ्या धारणाओं को तोड़ने में काफी समय लगाया है। एक मिथक यह है कि ब्रिटेन अब अधिक चीजें नहीं बनाता। अब मुझे इस भ्रांति को तथ्यों से दूर करने दीजिए।

ब्रिटेन में हमें अपने विनिर्माण के अतीत पर गर्व है। हमने औद्योगिक क्रांति की शुरुआत की। वे वस्तुएं जिन्हें ब्रिटेन-वासियों ने बनाया है, जिनका आविष्कार या अन्वेषण किया है, उनमें शामिल हैं- टेलीविजन, पेंसिल, टेलीफोन, एसएमएस मैसेजिंग, लाइट बल्ब, रेलवे, भाप-इंजन, हॉवरक्राफ्ट, पेनसिलीन, गुरुत्व की अवधारणा, जेट इंजन, रडार, देशांतर (रेखाएं), लंबवत उड़ान भरने वाले विमान, क्रमिक विकास की अवधारणा तथा इंटरनेट। यहां उस ब्रिटिश आविष्कार का उल्लेख नहीं किया गया, जिसने विश्व को प्रसन्नता प्रदान करने में शायद अन्य किसी भी वस्तु से अधिक योगदान दिया है- लसदार टॉफी पुडिंग।

लेकिन ब्रिटेन में हम एक विनिर्माता राष्ट्र के रूप में अपने भविष्य के प्रति भी सुनिश्चित हैं। सकल उत्पादकता मूल्य के आधार पर ब्रिटेन विश्व-विनिर्माण क्षेत्र के दस सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रों में एक है। हमारी अर्थव्यवस्था का विनिर्माण क्षेत्र हमारे सकल घरेलू उत्पाद का 10% से अधिक पैदा करता है, जो ब्रिटेन के निर्यात का आधा है और हमारे व्यापार आर+डी का तीन चौथाई है।

हम विश्व के सर्वाधिक सफल वाहन निर्माता हैं। आज हम ब्रिटेन में हमेशा से ज्यादा कारें बना रहे हैं और ब्रिटेन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 20 वाहन निर्माताओं में से 19 का घर है।

हमारे यहां अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा विमान-निर्माण उद्योग है। दुनिया में हर 2.5 सेकंड पर रॉल्स रॉयस इंजन वाला एक विमान कहीं न कहीं उड़ान भरता या उतरता है। दुनिया के आधे व्यावसायिक विमान ब्रिटेन में निर्मित पंखों पर उड़ते हैं। लोग सोचते हैं कि एयरबस विमान ब्रिटिश नहीं, यूरोपियन हैं; लेकिन अगर आप एक एयरबस से सभी ब्रिटिश संघटकों को अलग कर दें, तो आपके पास केवल एक बस रह जाएगी।

और बौद्धिक संपदा तथा औद्योगिक प्रारूपण के क्षेत्र में ब्रिटेन विश्वस्तरीय है। दुनिया के 95% मोबाइल फोनों में एआरएम द्वारा डिजाइन किया माइक्रोचिप लगा होता है, जो कैंब्रिज स्थित एक ब्रिटिश कंपनी है। जब आप दवाएं लेते हैं, तो आप मानो एक ब्रिटिश उत्पाद या पेटेंट पर विश्वास कर रहे होते हैं: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ छः दवा-निर्माता कंपनियों में दो कंपनियां ब्रिटेन में स्थित हैं।

लेकिन आज की दुनिया में, विनिर्माण एक वैश्विक खेल है।महान भारतीय कंपनी टाटा का अब जैगुआर लैंड रोवर पर स्वामित्व है, और इनके नेतृत्व में वह कंपनी लगातार सुदृढ़तर होती जा रही है। वास्तव में, टाटा आज ब्रिटेन के विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी है। हम उनकी विशेषज्ञता और निवेश का स्वागत करते हैं। इससे हमारे दोनों देशों में रोजगार, संवृद्धि तथा नवोन्मेष का सृजन हो रहा है।

यह अन्य तरीकों से भी काम करता है। यह एक अच्छा संयोग है कि अगर आप भारत में कहीं सफर कर रहे हों, तो आधे घंटे के भीतर आप एक सड़क बनाते या किसी मैदान में नहर खोदते हुए एक पीली जेसीबी खुदाई मशीन देखेंगे। वास्तव में भारत के सभी पीली खुदाई मशीनों में से आधी जेसीबी द्वारा बनाई हुई हैं। जेसीबी एक महान ब्रिटिश कंपनी है, लेकिन ये अपनी उन खुदाई मशीनों को यहां भारत में बनाते हैं और दुनिया भर में उनका निर्यात करते हैं। और जेसीबी के लिए भारत केवल एक विनिर्माण केंद्र ही नहीं, यह एक डिजाइन केंद्र के रूप में भी विकसित हो रहा है, क्योंकि भारत अब नवोन्मेष, अभियंत्रण और प्रारूपण (डिजाइन) के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी बन गया है।

इसलिए अब हम कोई अलग-थलग एक द्वीप नहीं हैं। एक वैश्वीकृत दुनिया में, सहयोग ही प्रगति का पथ है। भारत और ब्रिटेन दोनों देश अपने भविष्य के एक अंश के रूप में मजबूत विनिर्माण क्षेत्र की आकांक्षा रखते हैं। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि इस क्षेत्र में हमारी सरकारों, हमारी संस्थाओं, तथा हमारे औद्योगिक सहभागियों को जोड़नेवाली मजबूत कड़ियों का निर्माण हो। वह कार्य जिसमें आप सब संलग्न हैं, हमारे दोनों देशों के भविष्य के लिए विस्तृत रूप से महत्वपूर्ण है, और मुझे इस कार्य तथा हमारी सहभागिता के उत्सव के इस अवसर पर आप सब का यहां स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है।

Updates to this page

प्रकाशित 9 April 2014