भाषण

ईस्ट-वेस्ट फोरम के उद्घाटन के अवसर पर गृह-सचिव का अभिभाषण

ईस्ट वेस्ट फोरम के प्रथम कार्यक्रम – ‘संवृद्धि का सृजन, वार्ता को प्रोत्साहन: जो पूर्व और पश्चिम एक-दूसरे से सीख सकते हैं’ के अवसर पर गृह सचिव द्वारा दिया गया अभिभाषण।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
The Rt Hon Theresa May

धन्यवाद। पूर्व और पश्चिम के बीच व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने वाले अवसरों की इस रोमांचक नई श्रृंखला की शुरुआत के मौके पर उपस्थित होना हर्ष का विषय है।

आलोक, मैं जानती हूं कि तुम इस विचार को कार्यान्वित करने में प्रेरक ताकत बने रहे हो, और मैं इस विशिष्ट कार्य के लिए तुम्हें बधाई देना चाहती हूं। जर्मनी, भारत, चीन और भारत से इतने सारे व्यापार दिग्गजों को यहां उपस्थित देखना इतना अद्भुत है, और यह देखना खासतौर पर सुखद है कि आज यहां उच्चायुक्त उपस्थित हैं।

इस सप्ताह ब्रिटेन छठे ब्रिटेन-चीन आर्थिक वित्तीय वार्ताओं की मेजबानी कर रहा है। मेरे सहयोगी चांसलर ने वाइस प्रीमियर मा काइ तथा उनकी टीम का स्वागत किया है। मैंने इसका जिक्र इसलिए किया कि इस प्रकार के अवसर चीन के साथ हमारे संबंधों को सरकार द्वारा दी जाने वाली उच्च प्राथमिकता के साथ ही, हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की हमारी अनवरत प्रतिबद्धता को भी अभिव्यक्त करते हैं। मुझे खुशी है कि हम ब्रिटेन में चीन के भ्रमणकर्ताओं तथा छात्रों की एक बड़ी संख्या पहले कभी से ज्यादा आते हुए देख रहे हैं, जिसके साथ ही रिकार्ड स्तर पर निवेश तथा व्यापार भी है।

भारत और जर्मनी भी दीर्घकालिक और अत्यधिक महत्वपूर्ण मित्र हैं और मैं इन दोनों देशों के व्यापार दिग्गजों के साथ हमारे संबंधों को विकसित करने के इस अवसर का स्वागत करती हूं। मैं हमेशा यह देखना चाहती हूं कि और ज्यादा भारतीय तथा जर्मन आगंतुक इस देश में अपने लिए उपलब्ध अवसरों की तलाश करें।

इस उद्घाटन आयोजन का मूल विषय है: “संवृद्धि का सृजन, वार्ता को प्रोत्साहन: जो पूर्व और पश्चिम एक दूसरे से सीख सकते हैं।” और आज मैं आप्रवासन की भूमिका के बारे में बात करना चाहती हूं।

सामान्य तौर पर जब हम आप्रवासन की बात करते हैं, तो यह इसका उपयुक्त ढंग से नियंत्रण सुनिश्चित करने के महत्व के बारे में होता है। ऐसा इसलिए कि अगर आप्रवासन उपयुक्त ढंग से नियंत्रित न हो तो, तो यह सामाजिक सामंजस्य बनाए रखने में मुश्किलें पैदा करता है, हमारी सार्वजनिक सेवाओं तथा अवसंरचनाओं पर बोझ डालता है, और निम्न आयवर्ग के लोगों का पारिश्रमिक कम कर देता है।

पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान, सरकार के सुधार उपायों से कुल आव्रजन उच्चतम स्तर में एक तिहाई की कटौती हुई जिससे यह साबित होता है कि 1990 दशक के आखिर के गैर-ईयू कुल आव्रजन के निम्नतम स्तर के साथ हम संख्या में कटौती कर आव्रजन को कानूनी तौर पर नियंत्रित करने में सक्षम हो सकते हैं।

लेकिन आव्रजन को नियंत्रित करने का मतलब केवल संख्या में कटौती करना ही नहीं है, इसका मकसद सर्वाधिक प्रतिभावान तथा सर्वोत्कृष्टों को आकर्षित करना भी है।

इसलिए आज मैं इस विषय पर बात करना चाहती हूं कि संपन्नता को प्रोत्साहन, शैक्षिक अवसरों की उपलब्धता, संस्कृति, ज्ञान तथा विचारों के विनिमय की क्षमता, तथा हमारे देशों के बीच महान मित्रता को प्रोत्साहित करने में एक उचित ढंग से प्रबंधित आप्रवासन नीति की क्या भूमिका हो सकती है।

एक सुप्रबंधित आप्रवासन नीति के लाभ ब्रिटिश मूल्यों से गहराई से जुड़े हैं, और एक अर्थव्यवस्था तथा एक समाज के रूप में हमारे खुलेपन, हमारी उदारता तथा सहिष्णुता को अभिव्यक्त करते हैं।

और जैसा कि मैं, और मेरी सरकार मानती है, अगर इस देश को वैश्विक प्रतिभा की प्रतिस्पर्द्धा में जीत हासिल करनी है, तो हमें निश्चित रूप से प्रतिभाओं को आकृष्ट करने में सक्षम होना होगा, चाहे ये जहां कहीं भी हों।

इसलिए मैं आज यहां मौजूद सारे लोगों से कहना चाहती हूं: व्यापार के लिए ब्रिटेन खुला है और हम आपका स्वागत करते हैं।

एक समुन्नत कार्य तथा छात्र वीजा प्रस्ताव

जैसा कि मैंने अभी-अभी कहा, हम सर्वोत्कृष्ट और सर्वाधिक प्रतिभावानों को आकृष्ट करना चाहते हैं। यही कारण है कि हमने उनके लिए अपेक्षित काफी परिवर्तन किए हैं, जो यहां काम करने और पढ़ाई के लिए आना चाहते हैं।

हमने आप्रवासी कार्मिकों के लिए प्रवजन के रूटों में परिवर्तन करते हुए टियर 1 को बंद कर दिया है जिसके तहत आप्रवासियों के तिहाई अनियोजित या निम्न दक्षता के कार्यों में थे, और टियर 2 रूट को कुशलतापूर्ण कार्यों के लिए आरक्षित कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप हमने उच्च कुशलता प्राप्त कार्मिकों के लिए प्रायोजित वीजा आवेदनों में गत वर्ष 16% तक वृद्धि देखी।

हमने लालफीताशाही में कमी की है और कई सारे उपायों द्वारा व्यापार के लचीलेपन में वृद्धि की है, जिसमें पहले के 3 वर्ष की बजाय टियर 2 वीजा की अनुमति 5 वर्ष तक के लिए देना भी सम्मिलित है।

हमने विज्ञान, मानविकी, इंजीनियरिंग, डिजिटल प्रौद्योगिकी तथा कला में असाधारण प्रतिभाशालियों के लिए एक नया रूट प्रस्तावित किया है। अप्रैल में इस रूट से जुड़ने वाली नवीनतम संस्था टेक सिटी यूके थी, जिसके यहां उच्च तकनीकी प्रतिभाओं के लिए 200 स्थान उपलब्ध हैं।

और हमने उन स्नातकों के लिए कई प्रावधान बनाए हैं जो यहां अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद काम करने के अवसर ढूंढते हैं, जिसमें एक नया स्नातक उद्यमी रूट सम्मिलित है- दुनिया में अपनी तरह का पहला, जिसमें लगभग 100 विश्वविद्यालय सम्मिलित हैं।

जो सिद्धांत हमने कार्य रूट के लिए लागू किए हैं, हमने वही उनके लिए भी लागू किए हैं जो यहां अध्ययन के लिए आना चाहते हैं।

इसलिए हमने यह सुनिश्चित करने का काम किया है कि जो छात्र ब्रिटेन आना चाहते हैं, वास्तव में छात्र ही हों।

जो आवेदन कर रहे हैं, अब उन्हें अंग्रेजी बोलने में पर्याप्त रूप से दक्ष होना चाहिए, उन्हें अपने लिए वित्तीय सहायता में सक्षम होना चाहिए और साथ ही वे एक वास्तविक कॉलेज या विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित हों।

इसके अतिरिक्त, हम संस्थाओं से भी यह अपेक्षा करते हैं कि वे हमारे नियमों का पालन करें और यह साबित करें कि वे शिक्षा का व्यवसाय कर रहे हैं, न कि आव्रजन का- और इसके परिणामस्वरूप हमने पहले ही लगभग 750 नकली कॉलेजों को उस सूची से हटा दिया है, जो छात्रों को ब्रिटेन लाने के लिए अधिकृत हैं।

लेकिन महत्वपूर्ण रूप से, छात्रों की संख्या की कोई सीमा नहीं रखी गई है- और इन परिवर्तनों का मतलब है वैध छात्रों के लिए एक बेहतर व्यवस्था, निम्न गुणवत्ता के कॉलेजों तथा निम्नस्तरीय शिक्षा से सुरक्षा को बढ़ावा देना।

इसके परिणामस्वरूप यहां लगातार छात्रों की भीड़ जमा होती जा रही है, और हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए दूसरे सबसे लोकप्रिय केंद्र के रूप में बरकरार हैं।

जून 2014 तक के 12 महीनों के नवीनतम आंकड़ों में विश्वविद्यालयों के लिए प्रायोजित छात्र वीजा आवेदनों की संख्या में 5% की वृद्धि दिखती है, और रसेल ग्रुप विश्वविद्यालयों के लिए 8% की। इसी अवधि में, हमने इन देशों को जारी अध्ययन वीजा की संख्या में काफी वृद्धि देखी, जैसे चीन- 7% ज्यादा, ब्राजील- 115% ज्यादा, और मलेशिया- 23% तक, जबकि जारी किए गए छात्र आगंतुक वीजा की संख्या में भी 8% तक की वृद्धि देखी गई।

ब्रिटिश वीजा तथा आव्रजन: ग्राहक संतुष्टि

अतः हमारे सुधार कारगर हैं। ब्रिटेन व्यापार के लिए खुला है और हम वैश्विक प्रतिभाओं के लिए एक आकर्षक मुकाम बने हुए हैं। लेकिन वर्तमान के अंतर्राष्ट्रीय बाजार तंत्र में, यह व्यापक तौर पर महत्वपूर्ण है कि हमारे पास एक ऐसा वीजा और आव्रजन तंत्र हो जो आधुनिक और पर्याप्त हो तथा अन्य देशों से मुकाबला कर सके।

यही कारण है कि हमने अपने आव्रजन तथा सीमा प्रणाली में बदलाव किए हैं, यूके बार्डर एजेंसी को समाप्त कर दिया है, और तीन नए संचालन कमांड स्थापित किए हैं। जिसमें से एक, यूके वीजा तथा आव्रजन कमांड, हर वर्ष इस बारे में लाखों फैसलों के लिए अधिकृत है कि ब्रिटेन का भ्रमण करने या यहां रहने के लिए कौन ठीक होगा।

इसकी एक ठोस ग्राहक सेवा नीति, तथा मूल्यवान आवेदकों तथा व्यवसायों के लिए प्रवर्धित सेवाओं की एक श्रेणी है।

और गत दो वर्षों में, हम ब्रिटिश व्यवसायियों तथा ट्रैवल कंपनियों के विचारों को ध्यानपूर्वक सुनते रहे हैं, जिससे हम अपने वीजा प्रस्तावों में खासतौर पर चीनी तथा भारतीय आगंतुकों के लिए सुधार करते रह सकें।

चीनी तथा भारतीय आगंतुकों के लिए उत्कृष्ट सेवा

हमने अपनी चीन की वीजा सेवा के लिए ढेर सारे परिवर्तन प्रस्तावित किए हैं, ताकि यह वास्तविक रूप से उपयुक्त बन सके।

हमने चीन में अपने बारह वीजा आवेदन केंद्रों की क्षमता बढ़ाने के लिए उनके संपूर्ण नेटवर्क में सुधार किया है।

हमने अपनी प्रक्रियाओं को न्यूनतम नौकरशाही युक्त रखा है, समय पर प्रत्युत्तर सुनिश्चित किया है तथा काम के घंटों के अलावा समय में मुलाकात का समय उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया है।

हमने अपनी 3-5 दिवसीय प्राथमिकता सेवा का विस्तार किया है।

हमने एक ‘पासपोर्ट पास बैक’ सेवा उपलब्ध कराई है, जिससे ग्राहक अपना पासपोर्ट अपने पास रख सकें, जब उनके ब्रिटिश वीजा आवेदन पर कार्यवाही की प्रक्रिया जारी हो।

और हम उन अति महत्वपूर्ण यात्रियों के लिए एक वीआईपी वीजा सेवा प्रदान करते हैं, जो यह सुविधा चाहते हैं कि वीजा कर्मचारी वीजा के लिए आवश्यक बायोमेट्रिक डाटा एकत्र करने के लिए सीधे उनतक पहुंचें।

इन प्रयासों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, और जून में मैंने और भी अनेक उपायों की घोषणा की है।

अनुवादित तथा आसान जानकारियों के प्रश्न के साथ हमारी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंं सुधार से यह और भी आसान, अधिक उपयोगी बन गया है जिसमें ग्राहकों से केवल उनके व्यक्तिगत आवेदन से संबंधित आवश्यक प्रश्न ही किए जाते हैं।

ऑनलाइन आवेदनकर्ताओं को यह प्रक्रिया स्वचालित रूप से एक आंशिक भरे हुए शेंजन फॉर्म को तत्काल प्रिंट करने की सुविधा प्रदान करती है, जब वे अपना ब्रिटेन का आवेदन भर रहे हों।

पहले दो माह के दौरान, हजारों ग्राहकों ने इस आवेदन-पत्र का उपयोग किया है, जिसमें से केवल तिहाई ने “आंशिक भरा शेंजन फार्म प्रिंट” विकल्प का उपयोग किया है।

3-5 दिवसीय वीजा सेवा की लोकप्रियता के आधार पर एक नई सुपर प्राथमिकता 24 घंटे वीजा सेवा निर्मित की जा रही है।

हम अपनी मांग-आधारित मोबाइल वीजा सेवा का विस्तार उन क्षेत्रों में कर रहे हैं, जो हमारे आवेदन केंद्रों की स्थिति वाले 12 शहरों के इर्द-गिर्द हैं।

और इस शरद में हम ब्रिटिश- आयरिश वीजा योजना की शुरुआत करने वाले हैं, जिससे चीन तथा भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन तथा आयरलैंड का भ्रमण एक ही वीजा से करने की सुविधा मिल पाएगी।

और इन परिवर्तनों के परिणाम आ रहे हैं। इनसे बेहतर लचीलापन तथा विकल्प उपलब्ध हुए हैं।

इस वर्ष जून 2014 तक हमने चीन के नगरिकों को लगभग 3,90,000 वीजा जारी किए हैं, जो गत वर्ष जून 2013 तक के मुकाबले 22% ज्यादा है।

ब्रिटिश वीजा के लिए आवेदन करने वाले चीनी नागरिकों को इसके मिल जाने की ही उम्मीद रहती है क्योंकि 96%चीनी विजिट वीजा को स्वीकृति प्राप्त होती है।

और 2013 दुनिया भर में ब्रिटिश वीजा परिचालन में हमने देखा कि चीन के आगंतुकों की संख्या में सबसे बड़ा इजाफा हुआ।

भारत मे हमारे वीजा प्रस्ताव आकर्षक है। यहां से हमारा दुनिया में सबसे बड़ा वीजा परिचालन होता है और यहां अन्य किसी भी देश की तुलना में अधिक संख्या में हमारे वीजा केन्द्र हैं।

हम कई प्रकार के समुन्नत सेवाएं उपलब्ध कराते हैं जिनमें शामिल है उन यात्रियों को 3-5 दिवसीय प्राथमिक सेवा प्रदान करना जिन्होंने पहले ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या किसी शेंजन देश की यात्रा की हो। चुनिंदा शहरों में हम एक पासपोर्ट बैक सेवा, प्राइम टाइम अप्वाइंटमेंट सेवा और प्रीमियम सर्विस लाउंज सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं और व्यवसाय जगत के लोगों की वीजा जरूरतों में मदद के लिए समर्पित यूके वीजा स्टाफ के साथ हमने एक बिजनस नेटवर्क भी स्थापित किया है।

भारत वह पहला देश है जहां हमने अपना सुपर प्रायोरिटी वीजा सर्विस की शुरुआत की जो पिछले पांच सालों में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या किसी शेंजन देश की यात्रा कर चुके सामान्य और व्यावसायिक यात्री को 24 घंटे में अपना वीजा हासिल करने की सुविधा देता है। यह हमारे बिजनस एक्सप्रेस स्कीम के सदस्य कंपनियों द्वारा प्रायोजित वीजा आवेदकों के लिए भी उपलब्ध है।

और हम बार-बार ब्रिटेन की यात्रा करने वाले लोगों को मल्टिपल एंट्री लॉन्ग टर्म विजिट वीजा भी प्रदान करते हैं जो 10 वर्षों के लिए वैध होता है।

पिछले वर्ष हमने भारत में 4,00,000 वीजा आवेदनों पर काम किया और आवेदन करने वाले 90% भारतीय आवेदकों को वीजा मिला।

जून 2014 तक एक साल में वीजा की औसत प्रक्रिया अवधि केवल 6 दिन थी जहां 97% आवेदकों की प्रक्रिया हमारे 15 कार्य दिवसीय लक्ष्य के तहत संपन्न की गई।

लेकिन हम और भी बहुत कुछ कर सकते हैं

लेकिन हम जानते हैं कि यदि प्रतियोगी बाजार में हमें आगे रहना है तो सुधार के लिए लगातार काम करते रहना चाहिए।

खासकर हम एक ही दौरे में ब्रिटेन और यूरोप के भ्रमण पर आने वाले चीनी लोगों की सहूलियत के लिए इसे और असान बनाने का प्रयास कर रहे है।

“सिंगल वीजा एप्लिकेशन सेंटर विजिट” की अवधारणा के विकास के जरिए चीन में शेंजन वीजा की प्रक्रिया के साथ ब्रिटिश वीजा के लिए आवेदन की प्रक्रिया को जोड़ने का हम प्रयास कर रहे हैं। इससे ब्रिटिश आवेदन केंद्र पर आने वाले ग्राहकों को ब्रिटिश और शेंजन वीजा के आवेदन एक साथ जमा करने की सहूलियत होगी। इसके बाद ग्राहकों को कुरियर द्वारा वीजा स्वीकृति के निर्णय की सूचना भेज दी जाएगी और उन्हें फिर आवेदन केंद्र आने की जरूरत नही होगी।

इसके लिए चीन और यूरोपीय कमीशन तथा संबंधित सदस्य देश की मदद चाहिए होगी और इसलिए यह एक जटिल प्रक्रिया है, लेकिन हम इसमें सफल होने ही वाले हैं।

हमने इसके लिए एक तकनीकी प्रक्रिया तैयार की है और जरूरी अनुमति हासिल करने के लिए चीन के अधिकारियों के तथा इस अभिनव योजना में यूरोपीय साझेदारों के साथ उनकी सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी बातचीत चल रही है।

अपने चीनी और यूरोपीय साझेदारों के साथ हमारी चर्चा के सकारात्मक रहने से मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में हम एक पाइलट प्रॉजेक्ट की ओर बढ़ेंगे।

ट्रांजिट (पारगमन) वीजा

लेकिन उस काम के जारी रहने के दौरान आज मैं खुश हूं कि मैं ब्रिटेन के ट्रांजिट नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा कर सकती हूं।

ट्रांजिट पैसेंजर एयरलाइनों के लिए रूट्स की व्यवहार्यता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आने वाले महीनों में मैं कई प्रकार के उपायों की शुरुआत करूंगी जो बिना वीजा के ब्रिटेन में अधिक यात्रियों के वास्ते एयरसाइड ट्रांजिट को आसान बनाएगा।

इन परिवर्तनों से अधिक लोगों को ब्रिटेन की ट्रांजिट वीजा हासिल करने की बजाए ब्रिटेन में ट्रांजिट करने के लिए वैध यूएस वीजा जैसे एक्जेम्पशन डॉक्युमेंट (छूट पत्र) के इस्तेमाल की सुविधा मिलेगी।

मैं समझती हूं कि एयरलाइन्स द्वारा मौजूदा छूट पत्र के महत्व पर काफी ध्यान दिया गया है जो पहले से अपने व्यापक नॉर्थ अमेरिकी नेटवर्क्स पर उड़ान भरने वाले यात्रियों को यूके ट्रांजिट वीजा की छूट प्रदान करते हैं। इसलिए मैं अधिक एयरसाइड ट्रांजिट वीजा प्रदान करने के लिए परिवर्तन कर रही हूं। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और अमेरिका द्वारा जारी वीजा के धारक उनका इस्तेमाल ब्रिटेन से दुनिया से कहीं भी ट्रांजिट (पारगमन) करने में सक्षम होंगे न केवल तब जबकि वे उन देशों से होकर गुजर रहे हों या उन देशों से निकले हों।

उदाहरण के लिए हमारा अनुमान है कि केवल चीन के ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और अमेरिका के ऐसे 60 लाख वीजाधारक ऐसे होंगे जो इस परिवर्तन से लाभान्वित होंगे और वे ब्रिटेन का उपयोग वीजा मुक्त ट्रांजिट करने के लिए कर पाएंगे। आयरिश बायोमेट्रिक वीजा भी छूट पत्र की सूची में शामिल किए जाएंगे जिनका इस्तेमाल ट्रांजिट के लिए किया जा सकता है और मैं परीक्षण के तौर पर शेंजन अप्रूवल डेस्टिनेशन स्टेटस स्कीम वीजा को भी इसमें शामिल करूंगी जिससे एक साल में शेंजन क्षेत्र की यात्रा करने वाले 2,10,000 चीनी यात्री ब्रिटेन के माध्यम से उसे वीजा पर यात्रा कर सकेंगे और उन्हें अलग से कोई ब्रिटिश वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जुलाई में मैंने कोलंबियाई नगरिकों के लिए ट्रांजिट वीजा खत्म कर दिया और इसके परिणामस्वरूप हीथ्रो और बोगोटा के बीच सीधी उड़ान शुरू हो गई। अब मेरी योजना है इक्वेडर, बोलिविया और मॉन्टिनीग्रो के नागरिकों के लिए एयरसाइड ट्रांजिट वीजा का प्रावधान समाप्त करना।

एयरसाइड ट्रांजिट वीजा की फीस घटाकर 30 पौंड किया जाएगा जिससे यह सभी ईईए देशों की तुलना में सस्ती होगी।

इसके साथ ही, अपने ट्रांजिट नियमों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए मैं अपने लैंडसाइड ट्रांजिट व्यवस्थाओं की एक अस्वीकार्य त्रुटि को भी दूर करूंगी जो वर्तमान में कुछ वीजा धारकों को या तो हमारे द्वारा या हमारे किसी भरोसेमंद साझेदारों द्वारा बिना किसी एडवांस चेक के केवल एक ऑनवार्ड टिकट के आधार पर ब्रिटेन में प्रवेश की अनुमति देती है। इसके बदले, लैंडसाइड ट्रंजिट करने वाले सभी वीजा धारक विदेशी नागरिकों के ब्रिटेन में प्रवेश के लिए “ए विजिटर इन ट्रांजिट वीजा” अथवा एक छूट पत्र की आवश्यकता होगी।

ये उपाय हमारे ट्रांजिट व्यवस्थाओं में एक महवपूर्ण बदलाव को प्रतिबिम्बित करते हैं – वे यात्रियों के पारगमन के लिए अधिक लोचशील दृष्टिकोण, ट्रांजिट वीजा की आवश्यकता होने के समय अधिक निश्चितता, और सस्ता वीजा प्रदान करते हैं जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे विश्व-स्तरीय हवाई अड्डे और एयरलाइंस आगे भी प्रतियोगी बने रहेंगे और अधिक संख्या में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों और व्यावसायिक यात्रियों को आकर्षित करते हैं।

लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे सुरक्षा और संवृद्धि के बीच सही संतुलन प्रदान करते हैं।

निष्कर्ष

ब्रिटेन व्यवसाय के लिए खुला है। हम वैध छात्रों, पर्यटकों, व्यावसायिक यात्रियों और अपना योगदान करने हेतु इस देश में आना चाहने वाले लोगों का स्वागत करते हैं।

हमने जो परिवर्तन किए हैं वे यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि ब्रिटेन एक आकर्षक गंतव्य बना रहे, एक ऐसी जगह जहां लोग परिश्रम करने, अध्ययन करने और पर्यटन आकर्षण का आनंद उठाने आना चाहते हैं।

आज हमने ट्रांजिट नियमों में आगे और बदलाव किए हैं और मुझे उम्मीद है कि हम यथासंभव और अधिक दक्ष व्यवस्था के निर्माण के लिए सुधार करना जारी रख सकते हैं।

जैसा कि मैंने पहले कहा, ब्रिटेन का द्वार प्रतिभाशालियों के लिए और सर्वोत्तम के लिए खुला है। और मैं चाहती हूं चीनी, भारतीय, जर्मन और दुनिया भर से बहुत से अन्य देशों के लोग यहां आएं और उन सभी महान चीजों का आनंद लें जो यह देश मुहैया करता है।

Updates to this page

प्रकाशित 12 September 2014