भाषण

'रेड ऐरोज यूके और भारत के सहयोग का अद्भुत प्रतीक है'

नई दिल्ली में पांच अक्टूबर 2016 को आयोजित रेड एरोज के स्वागत समारोह में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉमिनिक एस्क्विथ का संभाषण

यह 2016 to 2019 May Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
रेड एरोज

आप सभी को नमस्कार और हमारे रॉयल एयर फोर्स की विश्व प्रख्यात हवाई कलाबाजी के प्रदर्शन दल रेड एरोज का स्वागत करती इस खूबसूरत शाम में आप सभी का स्वागत है।

आपको शायद याद होगा जब पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी की लंदन यात्रा और दोनो देशों के बीच की मित्रता के सम्मान में ‘रेड्स’ ने लंदन के आकाश को भारतीय तिरंगे के रंग में रंग दिया था।

इसलिए यह युनाइटेड किंग्डम के लिए सौभाग्य की बात है कि आठ अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर एयर चीफ मार्शल अरुप राहा के समक्ष रेड एरोज को प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया। आपको दोनों देशों के बीच के ऐतिहासिक रक्षा संबंधों का अधिक बेहतर दृष्टिरम्य और आंखों के लिए एक रोमांचक उदाहरण इससे बेहतर ढंग से कहीं दिखाई नहीं देगा। साथ ही रेड एरोज दोनों देशों के भविष्य के एक मुख्य हिस्से का प्रतिनिधित्व भी करता है।

मैंने ‘विजिबल’ शब्द का उपयोग इसलिए किया, क्योंकि रेड एरोज द्वारा उड़ाया जाने वाला वायुयान यूके और भारत के बीच के महान सहयोग का अद्भुत प्रतीक है। यूके भारत में निर्माण कर रहा है और करता रहा है, जिसका बेहतरीन उदाहरण है ब्रिटिश द्वारा डिजाइन किया गया ‘हॉक’ जिसे हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएल) और बीएई सिस्टम्स द्वारा संयुक्त रूप से बेंगलूरु में विकसित किया गया है।

भारतीय वायु सेना और नौसेना द्वारा 123 वायुयान का ऑर्डर दिया गया है जिसमें से अब तक 99 का निर्माण बेंगलूरु में एचएएल के लाइसेंस के अंतर्गत हो गया है।

युनाइटेड किंग्डम ‘मेक इन इंडिया’ को किसी भी अन्य देशों की अपेक्षा बेहतर ढंग से समझता है। लेकिन ‘मेक इन इंडिया’ केवल पुर्जों को जो‌ड़ने से कहीं अधिक है। अनेक उद्योगों में ब्रिटिश और भारतीय कम्पनियां, शोध संस्थान और विश्वविद्यालय एक साथ सहयोगी रूप से अपनी बौद्धिक क्षमता के बल पर नवोन्मेष करते हैं और डिजाइन बनाते हैं, कुशलता को बढ़ाते हैं और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का विकास करते हैं।

दिल्ली में 7 से 9 नवम्बर 2016 को आयोजित होने वाले भारत-यूके टेक समिट में इस साझेदारी के विशाल विस्तार का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के व्यापार, सरकार, वैचारिक नेता और प्रमुख वक्ता एक साथ एक पटल पर एकत्रित होंगे और भारत और ब्रिटेन दोनों देशों के लोगों के लिए अधिक रोमांचक रोजगार और समृद्धि के अवसरों की तलाश करेंगे। इस अवसर पर होंगे रोबोट, मार्स लैंडर, अत्याधुनिक तकनीक युक्त कार, जीवन परिवर्तित करने वाले डिजिटल स्वास्थ्यसेवा के ऐप, एक स्मार्ट शहरों का कोना और साथ ही होगा स्टार वार्स का प्रख्यात नन्हा सा रोबोट आर2-डी2।

यह टेक समिट ऐसा होगा जो भारत में पहले कभी न आयोजित किया गया हो। मैं आप सभी को वहां देखने की अपेक्षा रखता हूं।

अब मैं आप सभी के समक्ष इस कार्यक्रम के स्टार एयर वाइस मार्शल टर्नर के नेतृत्व में रेड एरोज दल को पेश करता हूं।

Updates to this page

प्रकाशित 13 October 2016