भाषण

‘यूके भारत में सबसे बड़ा जी20 निवेशक है’

16 मार्च 2016 को नई दिल्ली में आयोजित यूके व्यापार एवं निवेश मंच के उद्घाटन पर सर डेविड किंग के भाषण की प्रतिलिपि।

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
Sir David King

हम भारत में विश्वास रखते हैं। हमें भारत के साथ अधिक मजबूत, विस्तारित और गहरी साझेदारी की अभिलाषा है।

भारत में यूके सबसे बड़ा जी20 निवेशक है, और उसी समय यूरोपीय संघ के बाकी के संयुक्त देशों की अपेक्षा भारत यूके में सबसे ज्यादा निवेश करता है।

नवम्बर 2015 में प्रधानमंत्री मोदी के यूके यात्रा के दौरान ऊर्जा, बीमा सेवाएं, वित्त, स्वास्थ्य सेवाएं एवं सूचना प्रौद्योगिकी जैसे व्यापक क्षेत्रों में 9 अरब पाउंड के व्यावसायिक सौदों पर दोनों देशों के बीच सहमति हुई थी।

प्रधानमंत्री कमरून ने कहा था, “भारतीय टीम, यूके टीम-मिलकर एक विजेता जोड़ी है”।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के भारत के विकास की दूरदर्शिता को वास्तविकता में बदलने में सहायक बनने की यूके की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूके के साथ भारत की साझेदारी का वर्णन ‘एक द्वितीय संयोजन’ के रूप में किया जिससे सफल साझेदारी को गढ़ा जाएगा ताकि दोनों देशों को इसका अपार लाभ मिल सके। यूके संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमेंत्री मोदी ने कहा, “हमारे संबंध के लिए आवश्यक हमारी प्रबल साझेदारी को ध्यान में रखते हुए हमें उच्चतम महत्वकांक्षाएं निश्चित करनी चाहिए। हम दोनों ही दो लोकतंत्र हैं, दो प्रबल अर्थव्यवस्थाएं हैं, और दो अभिनव समाज हैं”।

यूके-भारत सहयोग का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है ऊर्जा, जिसमें स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी का समावेश है-और मुझे इस क्षेत्र का जुनून है। मैं अल्प कार्बन की ओर परिवर्तन का प्रबल समर्थक हूं और पेरिस में ‘मिशन इनोवेशन’ की प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने से यूके हर्षित था, जिसकी सहायता से स्मार्ट ग्रिड समेत स्वच्छ प्रौद्योगिकी में नवोन्मेष को बढ़ावा मिलेगा।

इसलिए मैं यहां उपस्थित होकर प्रफुल्लित हूं और 2016 के स्मार्ट ग्रिड सप्ताह में यूके कम्पनियों का स्वागत करता हूं।

हमारी कम्पनियां कई कार्यक्षेत्र में कुशल हैं जिसमें शामिल हैं ऊर्जा संचयन, सौर, मांग की प्रतिक्रिया, वीकेंद्रिकृत उत्पादन एवं ऊर्जा प्रबंधन। इनमें से प्रत्येक क्षेत्र को यहां भारत के साथ साथ यूके में भी अल्प कार्बन की ओर परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। और प्रत्येक क्षेत्र को दोनों देशों में नौकरियां उपलब्ध कराने और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।

इसलिए आज इंडिया स्मार्ट ग्रिड सप्ताह में अपने मंच का उद्घाटन करने पर मैं प्रसन्न हूं।

ब्रिटिश उच्चायोग के मेरे सभी साथी यहां आपके समर्थन के लिए उपस्थित हैं और मैं सभी प्रतिनिधियों को एक सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

Updates to this page

प्रकाशित 16 March 2016