डेविड कैमरुन ने राष्ट्रमंडल के महासचिव कमलेश शर्मा से मुलाकात की
विगत (21 अक्टूबर) को राष्ट्रमंडल के महासचिव कमलेश शर्मा के साथ डेविड कैमरुन की मुलाकात हुई।
इस मुलाकात के बाद डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा:
अगले महीने होने वाली राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की बैठक से पहले आज डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने राष्ट्रमंडल के महासचिव कमलेश शर्मा का स्वागत किया। उन्होंने राष्ट्रमंडल के साथ अपने सहयोग की पुष्टि की और शांति, लोकतंत्र, मुक्त व्यापार तथा मानवाधिकार के साझा मूल्यों के महत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
प्रधानमंत्री और महासचिव मेजबान देश श्रीलंका में शांति और मानवाधिकारों की प्रगति की आवश्यकता पर राजी थे और प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि सम्मेलन में ब्रिटिश मीडिया को उपस्थित रहने की अनुमति दिया जाना आवश्यक है। सम्मेलन के व्यापक एजेंडे पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने मालदीव्स की हालिया घटनाओं को उठाया और 11 नवंबर की समय-सीमा से पहले वहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राष्ट्रमंडल को अपने सम्मिलित प्रभाव का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विकास पर 2015 के बाद के लक्ष्यों संबंधी संयुक्त. राष्ट्रमंडल प्रक्रिया में राष्ट्रमंडल द्वारा आगे विशिष्ट भूमिका निभाए जाने की बात की बात करते हुए आशा व्यक्त की कि यह मजबूत संस्थाओं, महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों सहित मानवाधिकारों, शांति एवं लोकतंत्र के राष्ट्रमंडल मूल्यों पर आधारित होगी।