प्रेस विज्ञप्ति

12 करोड़ पाउंड मूल्य के ब्रिटेन-भारत सौदे के स्वागत में बेंगलुरू में प्रधानमंत्री द्वारा एयरोस्पेस कंपनी का दौरा

भारतीय विनिर्माण क्षेत्र के साथ ब्रिटिश तकनीक की सहभागिता के फायदों को उजागर करने हेतु थेरेसा मे द्वारा डायनामिक टेक्नोलॉजीज का दौरा।

यह 2016 to 2019 May Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था

ब्रिटेन और भारत में संयुक्त रूप से निर्मित एयरबस द्वारा ए330 विंग कंपोनेंट की पहली खेप की डीलिवरी के अवसर पर बेंगलुरू में प्रधानमंत्री डायनामिक टेक्नोलॉजीज के परिसर का दौरा करेंगी।

पिछले 40 साल में भारत में एयरबस की उपस्थिति में विस्तार हुआ है और डायनामिक द्वारा एयरबस के ट्विज एजल ए330 मॉडल के लिए फ्लैप ट्रैक बीम उपलब्ध कराया जाता है। इन पार्ट्स को ब्रिस्टल और स्विंडन स्थित डायनामिक के संयंत्र में मशीनीकृत कर तैयार किया जाता है और बेंगलुरू में असेंबल किया जाता है जहां ब्रिटेन और भारत के कार्यबल के कौशल एक जुट होते हैं।

10 साल की अवधि में ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में 12 करोड़ पाउंड डालने वाला यह सौदा डायनामिक के 2 ब्रिटिश संयंत्रों में 60 नए रोजगार और अपने बेंगलुरू साइट पर 100 नए रोजगारों का सृजन किया है।

फ्लैप ट्रैक बीम हाई टेक गाइड रेल होते हैं जो एयरक्राफ्ट के विंग में फिट किए जाते हैं जो कि हवाईजहाज की गति, दिशा और संतुलन के नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण होता है।

बेंगलुरू स्थित डायनामिक में बोलती हुई प्रधानमंत्री महोदया ने कहा:

डायनामिक टेक्नोलॉजीज और भारतीय कार्यबल के बीच स्थापित यह सहयोग भारत के साथ ब्रिटेन की साझेदारी की ताकत को दर्शाता है। यह भारतीय विनिर्माण के साथ ब्रिटिश तकनीक को दर्शाता है और यहां भारत के साथ-साथ वहां स्विंडन और ब्रिस्टल में रोजगार का सृजर करते हुए दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को वास्तविक लाभ पहुंचाता है।

संयंत्र का दौरा करते हुए प्रधानमंत्री डायनामिक के मैनेजिंग डायरेक्टर, एयरबस ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर तथा एयरबस इंडिया के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगी। बीम को असेंबल किए जाते हुए और एयरबस को भेजने के लिए तैयार होते हुए प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष देखेंगी और प्रॉडक्शन तथा असेंबली लाइन में अप्रैंटिस को काम करते हुए देखेंगी।

स्विंडन, ब्रिस्टल और बैंगलोर के कार्यस्थलों के साथ डायनामिक अपनी टेक्निकल इंजीनियरिंग डिजायन ब्रिटेन में पूरा करता है और यह एयरबस का एकमात्र भारतीय टियर 1 सप्लायर है।

डायनामिक टेक्नोलॉजीज के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर उदयंत मलहोत्रा ने कहा:

ब्रिस्टल और स्विंडन में हमारी फैक्ट्रियों में जटिल पुर्जों के निर्माण के साथ तथा बेंगलुरू में हमारे संयंत्र में कारीगरी कुशलता और असेंबली के साथ ब्रिटेन और भारत के हमारे परिचालन केंद्र एयरबस को ग्लोबल बेस्ट वैल्यू उपलब्ध कराने में सक्षम हैं। हर मैजेस्टी सरकार की ओर से हमेशा मिलने वाले सहयोग के लिए हम आभारी हैं और बेंगलुरू के हमारे संयंत्र में प्रधानमंत्री थेरेसा मे का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है।

एयरबस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर टॉम विलियम्स सीबीई ने कहा:

दुनिया भर के एयरलाइनों द्वारा 1600 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर पाने के साथ ए330 बाजार में अग्रणी रहा है। सफलता की इस गाथा का ब्रिटेन अभिन्न अंग रहा है जहां प्रत्येक ए330 के विंग बनाए जाते हैं।

भारत के उड्डयन उद्योग के साथ पिछले 40 साल से अधिक समय से एयरबस की साझेदारी रही है जिससे सेक्टर के धारणीय विकास को बल मिलता है। इस प्रमुख विंग कंपोनेंट के निर्माण में डायनामिक की महत्वपूर्ण भूमिका का अर्थ है कि भारत अब इस कार्यक्रम की सफलता का हिस्सा है और साथ ही स्विंडन तथा ब्रिस्टल स्थित कंपनी के ब्रिटिश संयंत्रों को सहायता देता है।

प्रधानमंत्री की भारत यात्रा की नवीनतम जानकारी।

प्रकाशित 8 November 2016